×

रामगंगा नदी के किनारे जारी है अवैध निर्माण, NGT और कोर्ट के आदेश को दिखा रहे ठेंगा...कब चलेगा 'बाबा का बुल्डोजर'?

Moradabad News : जब सरकारी जगह पर कब्जे की सूचना पर मीडियाकर्मी रामगंगा नदी पर कवरेज करने के लिए पहुंचे तो अवैध रूप से कब्जा कर रहे लोग वहां से भाग खडे हुए।

Sudhir Goyal
Published on: 13 Dec 2023 8:00 PM IST
X

रामगंगा नदी के किनारे जारी है अवैध निर्माण (Social Media)

Moradabad News :यूपी के मुरादाबाद में रामगंगा नदी किनारे एनजीटी और कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर कुछ भूमाफिया तहसील कर्मियों और पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से अवैध निर्माण कार्य कर रहे हैं। नागफनी थाना क्षेत्र के बुढ़िया बाग में रामगंगा नदी किनारे सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से मकान का निर्माण हो रहा है। पता चला है कि, ये सरकारी जगह इन लोगों ने भू माफियाओं से खरीदी है।

NGT और कोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखा रहे भूमाफिया

आपको बता दें, कुछ माह पूर्व सिंचाई विभाग के अफसर ने इसकी सूचना मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी को दी थी। जिसकी सूचना पर आलाधिकारी रामगंगा नदी किनारे पहुंचे थे। जेसीबी की मदद से अवैध तरीके से कब्जा की गई ज़मीन पर हुए निर्माण को ध्वस्त कराया था। परंतु, मुरादाबाद में भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें किसी का कोई डर नहीं है। एक बार फिर कुछ भू माफिया सक्रिय होकर एनजीटी और कोर्ट के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए अवैध निर्माण करा रहे हैं।

सरकारी अधिकारियों का मिल रहा सहयोग !

आपको ये भी बता दें कि, ये भू माफिया अकेले नहीं हैं। सरकरी जमीनों के कब्जे करने में दो सरकारी विभाग भी साथ दे रहे हैं। इनमें एक है तहसील विभाग और दूसरा पुलिस महकमा। बिना इनके समर्थन के भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद नहीं हो सकते। क्योकि, योगी सरकार जिस तरह बुलडोजर चलाने के लिए जानी जाती है, लेकिन यहां (रामगंगा नदी) पर कब्जा करने वालों पर ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

कैमरे देख फरार हुआ भूमाफिया

वहीं, जब सरकारी जगह पर कब्जे की सूचना पर मीडियाकर्मी रामगंगा नदी पर कवरेज करने के लिए पहुंचे तो अवैध रूप से कब्जा कर रहे लोग वहां से भाग खडे हुए। आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से कुछ भूमाफिया रामगंगा नदी पर अवैध रूप से कब्जा करने में लगे हुए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक इस मामले में आला अधिकारी संज्ञान लेते हैं। या यूं ही रामगंगा नदी पर भूमिया लोग कब्जा करते रहेंगे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story