×

Moradabad News: मुरादाबाद में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Moradabad News: पुलिस को सूचना मिली थी कि होली के त्योहार के दौरान अवैध इंग्लिश और देसी शराब की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी, जो बाजार में बिक्री के लिए तैयार की जा रही थी।

Sudhir Goyal
Published on: 8 March 2025 12:04 PM IST
Moradabad News: मुरादाबाद में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
X

मुरादाबाद में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़   (photo: social media )

Moradabad News: मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर टांडा रोड पर स्थित एक मधुमक्खी पालन फार्म में पुलिस ने एक अवैध अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस छापेमारी में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण, और अन्य सामग्री बरामद की। पुलिस ने इस ऑपरेशन में पांच अन्य शराब तस्करों का पीछा किया, जो पुलिस को देख भाग गए। उनके खिलाफ दबिश जारी है, और पुलिस ने अब तक सात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दी है।

मीडिया में यह भी चर्चा है कि इस अवैध शराब निर्माण कार्य में किसी बड़े अधिकारी का हाथ हो सकता है, जो इन अपराधियों की मदद कर रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि होली के त्योहार के दौरान अवैध इंग्लिश और देसी शराब की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी, जो बाजार में बिक्री के लिए तैयार की जा रही थी। इस सूचना के बाद, थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह और इंस्पेक्टर रामनरेश यादव ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया, और वे भी मौके पर पहुंचे।

एसपी देहात, कुंवर आकाश सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी कांठ, अपेक्षा निंबाड़िया ने बताया कि पुलिस को मौके से शराब बनाने के उपकरण, तीन ड्रम अल्कोहल, 200 लीटर शराब, पांच पेटी शराब और हजारों लीटर अवैध शराब मिली। इसके अलावा, शराब बनाने के उपकरण, गैस सिलेंडर, जनरेटर, खाली बोतलें और अंग्रेजी शराब की पेटियां भी बरामद की गईं।

अवैध शराब निर्माण और बिक्री के धंधे

आरोपी मोहित कुमार, अर्पित कुमार, अनुराग चौहान, सुभाष चंद्र, मनोज कुमार चौहान, हेमंत उर्फ छोटू, और अजय सैनी जैसे कई आरोपी इस गिरोह का हिस्सा थे, जो मिलकर इस अवैध शराब निर्माण और बिक्री के धंधे को चला रहे थे। ये लोग शराब बनाने के लिए केमिकल का उपयोग कर शराब तैयार करते थे, जिसे नामी ब्रांड्स की बोतलों में पैक कर बाजार में भेजते थे। त्योहारों के दौरान शराब की बढ़ी हुई मांग का फायदा उठाकर ये लोग अच्छा मुनाफा कमाते थे।


आरोपियों को गिरफ्तार किया और इनके खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया और इनके खिलाफ मामला दर्ज किया। विशेष रूप से, उप निरीक्षक राकेश कुमार और उनकी टीम ने इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और सुभाष के घर से 40 पेटी अवैध शराब भी बरामद की। फिलहाल, पांच फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। एसपी देहात ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि इन अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story