×

Moradabad News: बीमा कंपनी के एजेंटों ने धोखाधड़ी से हड़प लिया मेच्योरिटी की सारी रकम, मुकदमा दर्ज

Moradabad News: युवक ने अपना बीमा एक प्राइवेट कंपनी से इस आशा के साथ कराया था कि उसकी बेटी की शादी में ये पैसा काम आयेगा। पैसा लेने जब मृतक प्रज्वल की पत्नी गई तो उसे मात्र 35000 रुपए ही मिले।

Sudhir Goyal
Published on: 21 March 2025 7:43 PM IST
Insurance company agents fraudulently grabbed full maturity amount, case filed
X

बीमा कंपनी के एजेंटों ने धोखाधड़ी से हड़प लिया मेच्योरिटी की सारी रकम, मुकदमा दर्ज (Photo- Social Media)

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के कांशीराम योजना निवासी एक युवक ने अपना बीमा एक प्राइवेट कंपनी से इस आशा के साथ कराया था कि उसकी बेटी की शादी में ये पैसा काम आयेगा। पैसा लेने जब मृतक प्रज्वल की पत्नी गई तो उसे मात्र 35000 रुपए ही मिले। जिसके बाद मृतक की पत्नी ने मझोला में तहरीर दी। जिसकी जांच के बाद बीमा कंपनी के छ लोगों पर धोखाधड़ी से रकम हजम करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

मुरादाबाद थाना मझोला थाना क्षेत्र के कांशीराम नगर योजना सोनकपुर हड्डी मिल के पास निवासी मकान 974 निवासी बृजपाल द्वारा अपना एक कंपनी में दस लाख रुपए का बीमा कराया गया था। ब्रजपाल ने पैसा इस आशा से लगाया था कि अगर भविष्य में उसे कुछ हो जाता है तो उसकी बेटी की शादी उसकी पत्नी सुशीला द्वारा कर दी जाएगी। और उसे बेटी की शादी करने में कोई अड़चन नहीं आएगी।

बीमा कंपनी ने हड़प लिए पैसे

गत वर्ष 2024 अगस्त में अचानक ब्रजपाल की मृत्यु के बाद मृतक की पत्नी सुशीला ने जब अपने पति द्वारा कराए गए दस लाख रुपए के बीमे की रकम के लिए अप्लाई किया तब बिना कंपनी ने मात्र उसे 35 हजार रुपए ही वापस किए।

मृतक की पत्नी सुशीला ने इस बात की शिकायत इंस्पेक्टर मझोला मोहित चौधरी से करते हुए बीमा कंपनी के एजेंट जो थाना नागफनी के बंगला गांव निवासी है। के विरुद्ध तहरीर दी जिसमें कहा गया कि बीमा कंपनी के एजेंट शिवम, ओंकारेश्वर मिश्रा, अभिषेक वर्मा, ललित शर्मा और सचिन शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा इन पांचों आरोपियों द्वारा उसके पति द्वारा कराए गए दस लाख रुपए बीमा की रकम को हड़प लिया गया है। इन पांचों आरोपियों द्वारा बीमा कंपनी में साजिश रचते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से रकम निकाल ली है।

धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज

इंस्पेक्टर मझोला द्वारा पीड़ित महिला की तहरीर ओर साक्ष्य के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसे शांत करने के लिए दस लाख रुपए में से मात्र 35 हजार रुपए ही उन्हें दिए हैं बाकी रकम के साथ इन लोगों ने धोखाधड़ी कर डाली है। इंस्पेक्टर मझोला द्वारा पीड़ित महिला को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने का भरोसा भी दिया गया है।

उधर पीड़ित व इस दुखी परिवार की मुखिया बनी महिला ने बताया कि उनके पति ठेला लगाने का काम करते थे। लेकिन हर हाल में वह बीमे की क़िस्त जमा किया करते थे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story