TRENDING TAGS :
Moradabad News: मुरादाबाद बीजेपी में घमासान, मेयर से लेकर विधायक तक आमने-सामने
Moradabad News: मुरादाबाद बीजेपी में अंदरूनी कलह बढ़ती जा रही है। अपना वर्चस्व कायम करने की लड़ाई बढ़ती जा रही है।
Internal conflict BJP (Photo: Social Media)
Moradabad News: मुरादाबाद बीजेपी में अंदरूनी कलह बढ़ती जा रही है। अपना वर्चस्व कायम करने की लड़ाई बढ़ती जा रही है। कभी मुरादाबाद मेयर और शहर विधायक आमने-सामने आ जाते हैं तो कभी जिला पंचायत अध्यक्ष और कुंदरकी विधायक आमने-सामने आ जाते हैं। मुरादाबाद बीजेपी संगठन में 4 गुट हैं, एक गुट मुरादाबाद मेयर विनोद अग्रवाल का है और दूसरा गुट मुरादाबाद शहर विधायक रितेश गुप्ता का है, तीसरा गुट जिला पंचायत अध्यक्ष शेफाली सिंह का है और चौथा गुट रामबीर सिंह विधायक का है।
मुरादाबाद में व्यापारियों को हो रही परेशानी
बीजेपी के इन चारों गुटों में यदा कदा कही भी आपस में खींचा तनी होती रहती है। अभी पिछले 10 दिन पूर्व ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत मुरादाबाद में व्यापारियों को हो रही परेशानियों को लेकर मुरादाबाद के नगर विधायक रितेश गुप्ता और मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल आमने सामने आ गए थे। ओर एक दूजे को देखने की बात हो गई थी।
रितेश गुप्ता को टिकट भी भूपेंद्र सिंह की वजह से ही मिला
दूसरी तरफ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह के ससुर की भाजपा और क्षेत्र में बड़ी पहचान है और शेफाली सिंह भी भूपेंद्र सिंह की काफी करीबी मानी जाती हैं। वह भूपेंद्र सिंह के खेमे की सबसे मजबूत स्तंभ भी हैं। तीसरा गुट रामवीर सिंह का गुट है, जिसने अपने बहुमत के बल पर भाजपा संगठन में अपने पैर पसारे हैं।
विनोद अग्रवाल दो बार मेयर रह चुके हैं
कुंदरकी सीट से रामवीर सिंह ने तीसरी बार रामवीर सिंह के साथ चुनाव लड़ा और मुस्लिम बहुल सीट होने की वजह से रामवीर सिंह ने अच्छे वोटों से जीत हासिल की। कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में रामवीर सिंह ने चार बार के सपा विधायक हाजी रिजवान को हराया और अच्छे वोटों से जीत हासिल की। उनका गुट भी काफी बड़ा और मजबूत है। अब बात करते हैं मुरादाबाद में बीजेपी के चौथे गुट की। ये गुट मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल का है। विनोद अग्रवाल दो बार मेयर रह चुके हैं और उनकी पत्नी एक बार मेयर रह चुकी हैं। विनोद अग्रवाल एक संपन्न परिवार से आते हैं। उनका पीतल एक्सपोर्ट का कारोबार है और उनका गुट सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष से जुड़ा हुआ है।