TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moradabad News: ठगी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड बरामद

Moradabad News: लोगों को विश्वास में लेकर ये धोखाधड़ी करने वाला गैंग गिरफ्तार हुआ है। धोखाधड़ी करने वाले पांच अभियुक्त को थाना कटघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Sudhir Goyal
Published on: 11 May 2024 4:57 PM GMT
Moradabad News
X

गिरफ्तार आरोपी। (Pic: Newstrack)

Moradabad News: मुरादाबाद की थाना कटघर पुलिस ने ठगी करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से रुपयों समेत धोखा देने के लिए फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए गए है। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया के नेतृत्व में पुलिस द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें बताया गया कि लोगों को विश्वास में लेकर ये धोखाधड़ी करने वाला गैंग गिरफ्तार हुआ है। धोखाधड़ी करने वाले पांच अभियुक्त को थाना कटघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करीब 64 हजार 100 रुपए एवं फ़र्ज़ी आधार कार्ड व दो मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं।

पांच गिरफ्तार

पुलिस ने ये भी बताया है कि वादी ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि सदर अमला हरियाणा ने अभियुक्तगण द्वारा धोखाधड़ी कर वादी से 50 हजार रुपए हड़प लिए थे इस प्रकरण में कटधर थाने पर एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था। एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे प्रकरण मे जांच पूरी करने के बाद ठगी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पांचों अभियुक्त आंबला कैंट के हीरा साउंड सर्विस ओर व्यापारियों से 4.50 लाख रुपये की ठगी करने वाले उपरोक्त पांचों अभियुक्त मध्य प्रदेश निवासी महिला समेत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

64,000 रुपए बरामद

इनमें जिला कटनी के थाना रीठी के गांव हरदुआ निवासी अल्से बहेलिया और उसकी पत्नी जगीसना, गांव टोला बूढ़ा ललकपुर निवासी राकेश पारधी पुत्र रतनलाल पारधी, गांव देवगांव के मुंजुस पारधी उर्फ मजूफल पारधी पुत्र तहेल पारधी और इंडियन पुत्र रामफूल हैं। पुलिस ने इनके पास से 64,100 रुपये और फर्जी 9 आधार कार्ड, दो मोबाइल बरामद किए हैं। एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने आगे बताया कि अभी इन पांचों व्यक्तियों को जेल भेजा जा रहा है। और भी जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story