×

Moradabad News: पार्टनर को फंसाने के लिए रची अपहरण की साजिश, पुलिस जांच में झूठा पाया गया आरोप, अब होगा ये एक्शन

Moradabad News: अगवानपुर से जिस युवक के अपहरण का सनसनीखेज मामला पुलिस में रजिस्टर्ड कराया गया था, वो पुलिस की जांच में मिथ्या पाया गया है।

Shahnawaz
Published on: 12 Jun 2023 3:04 PM IST
Moradabad News: पार्टनर को फंसाने के लिए रची अपहरण की साजिश, पुलिस जांच में झूठा पाया गया आरोप, अब होगा ये एक्शन
X
Moradabad News (photo: social media )

Moradabad News: आज कल पुलिस को परेशान करने और अपना मतलब निकालने, दूसरों को झूठा मुकदमों में फंसाकर अपना उल्लू सीधा करने के लिए पुलिस को सहारा बनाने का दौर सा चल रहा है। आज इसी क्रम में एक नया अध्याय और जुड़ गया है। अगवानपुर से जिस युवक के अपहरण का सनसनीखेज मामला पुलिस में रजिस्टर्ड कराया गया था, वो पुलिस की जांच में मिथ्या पाया गया है। पुलिस ने जी-जान से कोशिश करके उस झूठे केस का अनावरण किया। पुलिस ने कारोबारी को बाजपुर से बरामद कर लिया है। बकौल पुलिस-कारोबारी ने अपने साझीदार को फंसाने के लिए अपहरण का ड्रामा रचा था।

सर्विलांस सेल की मदद से हुआ खुलासा

इस फर्जी मामले का खुलासा पुलिस की सर्विलांस सेल की मदद से हुआ। अब पुलिस ने कारोबारी के साथ झूठी रिपोर्ट लिखाने वाले उसके भाई पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस कारोबारी से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि अपने साझीदार को फंसाने की साजिश के तहत यह अपहरण का झूठा मामला दर्ज कराया गया।

पार्टनरशिप को लेकर चल रहा था विवाद

जानकारी के मुताबिक अगवानपुर रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले मंगल सैन का पुत्र मोनू सिंह शनिवार की सुबह 10 बजे फैक्ट्री के लिए घर से निकला था। बताते हैं कि उसका जैवड़ा गांव के राहुल पुत्र महेंद्र सिंह के साथ साझेदारी में पीतल का कारोबार है। पिछले कई दिनों से साझेदारी को लेकर विवाद चल रहा है। मोनू के पिता मंगल सैन ने बताया था कि उन्होंने पीतल के कारोबार में करीब तीस लाख रुपये लगाए हैं। उनका आरोप था कि पिछले कई दिनों से राहुल उससे साझेदारी अलग करने को कह रहा था और हमारा लगाया धन भी वापस नहीं कर रहा है। पिछले 15 दिनों से लगातार बातचीत का दौर चल रहा था। दो दिन पहले चौकी अगवानपुर में भी वार्ता हुई थी। जिसके बाद अपहरण का ड्रामा रचा गया।

बाजपुर से बरामद किया गया युवक

रविवार शाम को अगवानपुर चौकी प्रभारी मृदुल कुमार ने बताया कि मोनू सिंह को बाजपुर से बरामद किया गया है। उसका अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि उसने अपहरण का ड्रामा रचा था। पुलिस की तफ्तीश में केस खुल गया और मोनू को बाजपुर से पुलिस ले आई है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मोनू सिंह ने पार्टनर राहुल को फंसाने के लिए यह ड्रामा किया था। उन्होंने बताया कि झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने और अपहरण का ड्रामा करने पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Shahnawaz

Shahnawaz

Next Story