×

Moradabad News: बिजली विभाग में आचार संहिता लागू नहीं, तीन जेई के तबादले, दिखा दिया ठेंगा

Moradabad News: बिजली विभाग में तरह-तरह के निजी स्वार्थों की चर्चाएं हैं जबकि चुनाव आयोग ने मुरादाबाद में आचार संहिता लागू कर दी है। इसके बावजूद बिजली विभाग ने किस मानक और नियम के तहत तबादले किए। यह जांच का विषय बन गया है।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 5 Nov 2024 7:24 AM IST
Moradabad News: बिजली विभाग में आचार संहिता लागू नहीं, तीन जेई के तबादले, दिखा दिया ठेंगा
X

Moradabad News (Pic- social media)

Moradabad News: मुरादाबाद, जिले में कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने मुरादाबाद में आचार संहिता लागू कर दी है। लेकिन बिजली विभाग के मुख्य अभियंता ने तीन अवर अभियंताओं का तबादला कर दिया है। यह विभाग में चर्चा का विषय बन गया है। उच्च स्तरीय अधिकारियों का कहना है कि कोई भी तबादला चुनाव आयोग से अनुमति लेने और शासन से लेकर जिला स्तर तक पूछने के बाद ही किया जाता है। इसके बावजूद मुरादाबाद जोन के मुख्य अभियंता राकेश मोहन ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बीच की अंगुली दिखा दी है। मुरादाबाद में तीन अवर अभियंताओं का तबादला कर दिया गया है।

बिजली विभाग में तरह-तरह के निजी स्वार्थों की चर्चाएं हैं। जबकि चुनाव आयोग ने मुरादाबाद में आचार संहिता लागू कर दी है। इसके बावजूद बिजली विभाग ने किस मानक और नियम के तहत तबादले किए। यह जांच का विषय बन गया है। बता दें कि मुख्य अभियंता ने दवा न देने पर रामगंगा विहार में एक मेडिकल शॉप की बिजली कटवा दी थी। मामला जब जिलाधिकारी मुरादाबाद तक पहुंचा तो मेडिकल शॉप की बिजली बहाल कर दी गई। मुरादाबाद जोन के मुख्य अभियंता राकेश मोहन ने चुनाव आयोग के आदेशों की अनदेखी कर नियमों की धज्जियां उड़ाईं।

सूत्रों की माने तो मुख्य अभियंता कार्यालय के पत्र संख्या 13617 दिनांक 26-10-2024 पर अवर अभियंता भगवत सिंह टेक्नीशियन (एसएपी आईडी-17703031) को विद्युत वितरण खंड बबराला से विद्युत नगरीय वितरण मंडल मुरादाबाद स्थानांतरित किया गया। मुख्य अभियंता के पत्र संख्या 13576 दिनांक 25/10/2024 पर संजीव कुमार टेक्नीशियन (एसएपी आईडी-17701279) 33/11 केवीए विद्युत स्टेशन पहाड़ी गेट वि.वि.के. प्रथम रामपुर को नवीन तैनाती 33/11 केवीए विद्युत उपकेंद्र दौलत बाग नगरीय द्वितीय मुरादाबाद स्थानांतरित किया गया। इसी तर्ज पर मुख्य अभियंता द्वारा पत्र संख्या 13442/मुअमुजे/पीएफ दिनांक 22/10/2024 द्वारा निगम हित में अवर अभियंता रजत श्रीवास्तव (एसएपी आईडी-16700035) अधिशासी सहायक कार्यालय मुख्य अभियंता वितरण मुरादाबाद क्षेत्र को मुरादाबाद प्रशासनिक आवश्यकताओं के मद्देनजर अग्रिम आदेशों तक विद्युत नगरीय वितरण मुरादाबाद मंडल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

सूत्रों की मानें तो मुख्य अभियंता राकेश मोहन ने जिस तरह से चुनाव आयोग के आदेशों की धज्जियां उड़ाई हैं। अपने चहेते अवर अभियंताओं के तबादले चर्चा का विषय बने हुए हैं। किस नियम के तहत तबादले किए गए हैं, यह तो मुरादाबाद के जिलाधिकारी और चुनाव आयोग नई दिल्ली की जांच के बाद ही बताया जा सकता है। विद्युत विभाग के नियमों की अनदेखी को देखते हुए मेरठ से लेकर लखनऊ तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के एमडी चेयरमैन के आदेशों की अवहेलना करने से नहीं चूकते।

चुनाव आयोग के आदेशों की किसे परवाह है। सूत्रों की मानें तो मुरादाबाद जोन के मुख्य अभियंता राकेश मोहन द्वारा चुनाव आयोग के आदेशों का पालन न करना गंभीर है। इसने विभागीय अधिकारियों के सरकारी नियमों और विनियमों की भी धज्जियां उड़ा दी हैं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story