×

Moradabad: बाहुबली ललित कौशिक का एक और कारनामा, अखबार के संपादक के फर्जी लेटर पैड से लोगों को किया ब्लैकमेल !

Moradabad News: शिकायतकर्ता संपादक ने पुलिस को बताया, 'मेरे न्यूज पेपर के नाम से जिस लेटर पैड का यह जालसाज इस्तेमाल कर रहे हैं। वह भी फर्जी तैयार किया गया है। इसी फर्जी के आधार पर आरोपियों द्वारा उगाही की जा रही है।'

Sudhir Goyal
Published on: 8 Jan 2024 4:07 PM IST
Moradabad News
X

 बाहुबली ललित कौशिक (Social Media)

Moradabad News: मुरादाबाद के बाहुबली ललित कौशिक (Lalit Kaushik) का एक और कारनामा सामने आया है। ताजा मामले में ललित कौशिक का बेटा भी शामिल है। बता दें, ललित कौशिक फिलहाल बलरामपुर जेल (Balrampur Jail) में बंद हैं। लेकिन, उनके कारनामे धीरे-धीरे बाहर आ रहे हैं।

ये मामला मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के राजा का बाग कॉलोनी निवासी से जुड़ा है। दरअसल, एक समाचार पत्र के प्रधान संपादक धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने इंस्पेक्टर बिलारी रविंद्र प्रताप सिंह को तहरीर देकर बताया है कि, उनके न्यूज पेपर के लेटर पैड का सहारा लेते हुए कुछ लोग अलग-अलग जगहों पर लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं।

क्या है मामला?

इस संबंध में इंस्पेक्टर बिलारी को पीड़ित संपादक धर्मेंद्र ने तहरीर दी। इसमें उन्होंने 5 लोगों को नामजद करते हुए बताया कि, उनके अखबार का फर्जी लेटर हेड इस्तेमाल कर लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है। इन पांच आरोपियों में एक ऐसा भी शामिल है जो स्वयं को जेल में बंद हत्यारोपी और पूर्व भाजपा ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक का बेटा बताता है।

इन लोगों के खिलाफ दी तहरीर

एसएचओ बिलारी रविंद्र प्रताप सिंह ने संपादक धर्मेंद्र शर्मा की तहरीर पर बिलारी निवासी चेतेंद्र सिंह उर्फ चेतन चौधरी, बिलारी के ही राजीव कुमार, ब्लॉक बिलारी निवासी विजय वीर बाजरा, रहमत नगर बिलारी निवासी भूरा जाटव और हत्यारोपी गैंगस्टर ललित कौशिक के कथित पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी किए जाने की धाराओं के साथ-साथ अन्य 6 गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

फर्जी लेटर पैड कैसे किया तैयार?

शिकायतकर्ता संपादक ने पुलिस को बताया, 'मेरे न्यूज पेपर के नाम से जिस लेटर पैड का यह जालसाज इस्तेमाल कर रहे हैं। वह भी फर्जी तैयार किया गया है। इसी फर्जी लेटर पैड के आधार पर पांचों आरोपियों द्वारा लोगों से उगाही की जा रही है।'

इंस्पेक्टर बिलारी ने ये बताया

पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक के कथित पुत्र का नाम पता नहीं चल पाया है। शेष अन्य आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर संवैधानिक कार्यवाही की जाएगी।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story