×

Moradabad News: जमीन विवाद में बहनोई ने कराई साले की हत्या, जाने क्या है पूरा मामला?

Moradabad News: 19 सितम्बर को आनन्द कु बीबीमार उर्फ गुडडू पुत्र हरस्वरुप निवासी मिलक भारथल थाना नखासा जनपद सम्भल की छुरी से गर्दन रेतकर हत्या कर दी गयी थी।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 27 Sept 2023 11:07 PM IST
Man Murder brother in law Over land dispute
X

Man Murder brother in law Over land dispute

Moradabad News: थाना सोनकपुर क्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। संपत्ति के विवाद में बहनोई ने अपने साले की हत्या अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। बता दें कि 19 सितम्बर को आनन्द कु बीबीमार उर्फ गुडडू पुत्र हरस्वरुप निवासी मिलक भारथल थाना नखासा जनपद सम्भल की छुरी से गर्दन रेतकर हत्या कर दी गयी थी। इस सम्बन्ध में मृतक के बहनोई जसपाल सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी ग्राम ततारपुर सन्दल थाना नखासा जनपद सम्भल ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

सोनकपुर थाना पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए चार आरोपी सुदेश उर्फ नन्हे पुत्र कुमरपाल उर्फ लल्ला निवासी ग्राम बैठला थाना हजरत नगर गढी जनपद सम्भल,गुलाम मौहम्मद पुत्र मल्लू हुसैन, निवासी ग्राम बैठला थाना हजरत नगर गढी जनपद सम्भल,अबरार पुत्र अनवार निवासी ग्राम बैठला थाना हजरत नगर गढी जनपद सम्भल और मित्रपाल पुत्र अंतराम निवासी ग्राम खरखौदा थाना डिडौली जनपद अमरोहा को गिरफ्तार कर हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है। आरोपी मित्रपाल, मृतक आनन्द उर्फ गुडडू का सगा बहनोई है,जो इस घटना का मुख्य षडयन्त्रकारी है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक आनन्द उर्फ गुडडू की तीन शादियाँ हुई थी और तीनो छूट गयी।

मृतक आनन्द उर्फ गुडडू शराब पीने का आदी था और मृतक आनन्द का कोई सगा भाई नही था तथा मृतक आनन्द की वृद्ध माता व तीन सगी बहने है , तीनो बहने शादी शुदा है। मृतक गुडडू जो एकलौता भाई था, के पास करीब 09 बीघा जमीन थी जिसमे मृतक आनन्द उपरोक्त के द्वारा 03 बीघा जमीन पूर्व मे विक्रय की जा चुकी थी तथा अन्य बची करीब 06 बीघा जमीन का सौदा अपने गांव के पूर्व प्रधान रामसरन को करीब 14 लाख रुपया बीघा के हिसाब से विक्रय करने का तय हुआ था जिसमे बतौर बयाना करीब 1.5 लाख रुपया मृतक गुडडू ने प्राप्त किया था तथा 02 माह का रजिस्ट्री करने का समय तय हुआ था। मृतक के सगे बहनोई मित्रपाल के द्वारा जमीन बेचने का विरोध किया गया लेकिन मृतक आनन्द उर्फ गुडडू ने अपने बहनोई मित्रपाल की बात नही मानी और इसी बात को लेकर मृतक आनन्द उर्फ गुडडू के बहनोई मित्रपाल ने अपने साथियो सुदेश उर्फ नन्हे,.गुलाम मौहम्मद और अबरार के साथ मिलकरअपने साले आनन्द उर्फ गुडडू की हत्या कर दी थी। आरोपी मित्रपाल जानता था कि आनन्द उर्फ गुडडू जब नही रहेगा तो उसकी सम्पत्ति मे उसे भी हिस्सा मिल जायेगा,यही कारण था कि मित्रपाल ने अपने साले आनन्द उर्फ गुडडू की हत्या करायी ।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story