TRENDING TAGS :
Moradabad News: दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से की मारपीट, 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Moradabad News: विवाहिता के घर वालों का आरोप है कि दहेज़ की खातिर छल कपट, झूठ बोलकर शादी की है। लड़का पहले से ही शादी शुदा है।
Moradabad News: दहेज में कार व दो लाख की मांग करते हुए विवाहिता को उत्पीडन करने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पति सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिले की ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र दलपतपुर निवासी विवाहिता अंजली ने कोतवाली पुलिस को प्राथना पत्र देकर बताया कि मेरी शादी हिन्दू रीतिरिवाजों के साथ स्योहारा थाना क्षेत्र निवासी टीकाराम पुत्र मलखान सिंह के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि उसके पिता ने दहेज में अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया था । लेकिन उसका पति टीकाराम, ससुर मलखान सिंह, देवर, मनोज कुमार, सास लक्ष्मी ननद प्रीति सैनी, नन्दोई बृजु शादी में मिले दहेज से खुश नही थे । आय दिन सभी लोग शादी के बाद से ही दहेज में दो लाख रुपए व एक कार की मांग करते हुए उसे उत्पीड़न व प्रताड़ित करते आ रहे थे।
विवाहिता के घर वालों का आरोप है कि दहेज़ की खातिर छल कपट, झूठ बोलकर शादी की है। लड़का पहले से ही शादी शुदा है। वही विवाहिता का आरोप है कि जब व सुबह नास्ता कर रही थी सभी एक साथ होकर दो लाख व मारुति कार लाने का दबाव बनाने लगे, तब विवाहिता ने पैसे व कार लाने के लिए इंकार किया तो सभी मे विवाहिता पर लाठी डंडे से हमलावर हो गए । देवर व नन्दोई विवाहिता के साथ छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ डाले, वही पड़ोसियों ने विवाहिता के पिता को इस कि जानकारी दी। जब विवाहिता के पिता वहा पहुंचे तो देखा विवाहिता फुटे कपड़ों के साथ बाहर खड़ी थी तभी विवाहिता के पिता ने ससुराल जनों के आगे हाथ जोड़कर विवाहिता को रखने की बात कही तो ससुराल जनों ने विवाहिता के पिता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया।
ससुराल वालों ने पिता के घर आकर पिटा
विवाहिता ने बताया की उनसे पिता उसे घर ले आये और फिर 17 दिसंबर के दिन ससुराल जन उसके घर आये और बोले कि दहेज़ के पैसे दे दो। विवाहिता ने देने से इंकार किया तो सभी ससुराल जन आग बबूला हो गए और विवाहिता व उसके परिजनों पर लात घुसों से हमलावर हो गए।
चींख पुकार सुनकर आस पास के लोगों को आता देख, दहेज़ में दो लाख रुपये व मारुति कार ना देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। वही विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी, जिसपर कोतवाली पुलिस ने पति सहित 6 आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हैं।