×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moradabad News: थर्माकोल की फैक्ट्री मे लगी भीषण आग, 4 माह मे यह दूसरी घटना

Moradabad News: क्षेत्रिय सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र वासियों का कहना है, कि फैक्ट्री में आग जान बूझ कर लगाई गई है।

Sudhir Goyal
Published on: 6 Oct 2023 10:20 PM IST
Massive fire broke out in thermocol factory
X

Massive fire broke out in thermocol factory

Moradabad News: मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर स्थित नूरपुर बसतौर में सूर्या थर्माकोल इंटरसीज थर्माकोल की फैक्ट्री मे शॉर्ट सर्किट के कारण लगी भीषण आग। जिससे करोड़ों रूपये का माल जलकर हुआ राख हो गया। 15 से 20 दोपहिया वाहन भी आग की चपेट मे आने से जलकर राख हो गये। जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल कर्मियों ने मौक़े पर पहुँचकर आग पर काबू पाने के लिए जुट गए। मौके पर आठ दमकल की गाड़ियां पहुंची। भारी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भीषण थी की पूरे क्षेत्र में और आस पास काला धुआं उतने लगा। धुआं उठने से आसपास के रहने बाली लोगो को सांस लेना भी दुभर हो गया। कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी को स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया आग लगने के कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है। आग पर काबू पाने के बाद एडीएम सिटी ने एफएसओ व दमकल विभाग की पूरी टीम की सराहना की व एफ एस ओ से हाथ मिलाकर बधाई देते हुए दिखाई दिए

दो माह में दूसरी घटना

आपको बता दें कि दो माह पूर्व भी इसी थर्माकोल फैक्ट्री मे भीषण आग लगी थी। उस समय आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया था। मौक़े पर पहुँचे प्रशासनिक अधिकारियों आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी ली। दूसरी बार भी शॉर्ट सर्किट की वजह वजह से लगी आग की गहन जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। दो माह में एक ही तरीके से आग लगी या कुछ और भी कारण है इसकी जांच के लिए टीम का गठन कर जल्द ही खुलासा जायेगा किया|

क्षेत्रिय सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र वासियों का कहना है, कि फैक्ट्री में आग जान बूझ कर लगाई गई है। क्यों कि फैक्ट्री का इंश्योरेंस है। पैसा लेने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि वास्तविकता क्या है, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story