×

Moradabad News: कुंदरकी में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

Moradabad News: मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में स्थित नान पुर बिस्कुट फैक्ट्री के पास एक प्लास्टिक पैनल बनाने वाली फैक्ट्री में दोपहर बाद करीब 2:30 बजे भीषण आग लग गई।

Sudhir Goyal
Published on: 2 Feb 2025 8:16 PM IST (Updated on: 2 Feb 2025 8:31 PM IST)
Moradabad News
X

Huge fire breaks out in Kundarki plastic factory (Photo: Social Media)

Moradabad News: मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में स्थित नान पुर बिस्कुट फैक्ट्री के पास एक प्लास्टिक पैनल बनाने वाली फैक्ट्री में दोपहर बाद करीब 2:30 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी तीव्र थी कि उसकी लपटें 5 किलोमीटर दूर आगरा हाईवे से भी साफ दिखाई दे रही थीं। पूरे क्षेत्र में काला धुआं फैल गया, जिससे राहगीर भी भयभीत हो गए।

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में पैनल बनाने का काम होता है, जो छत बनाने में इस्तेमाल किए जाते हैं। आग के कारण लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया है। फैक्ट्री बाबा इंटरप्राइजेज के नाम से थी, और मालिक के आने पर नुकसान का सही अनुमान लग सकेगा। फिलहाल, आग बुझाने का काम जारी है। घटनास्थल पर पांच दमकल गाड़ियां पहुंची हैं, लेकिन आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र स्थित PBC गोदाम में आग लगने के कारणों की जांच जारी है। इस बारे में जानकारी देते हुए सीएफओ ज्ञान सिंह ने बताया कि आग लगभग 3 बजे लगी, और हमें सूचना करीब 3:15 बजे मिली। चूंकि कुंदरकी तक जाने वाला मार्ग संकरा है, इसलिए शुरुआत में दो छोटी गाड़ियां भेजी गईं, जबकि बाकी दो बड़ी गाड़ियां रिजर्व के तौर पर खड़ी थीं। जैसे ही हमें मौके से जानकारी मिली, हमने तुरंत 4 और गाड़ियां रवाना कर दी, और फिर एक और गाड़ी भेजी।

सीएफओ ने बताया कि इस गोदाम में स्केप रखा जाता था और गोदाम का क्षेत्रफल भी काफी बड़ा था। गोदाम के मालिक को भी सूचना दी गई थी, और वह मौके पर आ गए थे। फिलहाल, किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है, केवल सामान का नुकसान हुआ है। आग को काबू करने के लिए अग्नि शमन विभाग ने 5 बड़ी और 2 छोटी गाड़ियां भेजीं, साथ ही दो दर्जन से अधिक फायर फाइटर्स ने 4 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story