TRENDING TAGS :
Moradabad News: अवैध निर्माण के विरुद्ध एमडीए की बड़ी कार्यवाही, आज ध्वस्त की गई अवैध प्लॉटिंग
Moradabad News: पहले भी विकास प्राधिकरण कई बार अवैध कालोनियों पर कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चलाया था। परंतु भू माफिया इतने दबंग है कि विकास प्राधिकार की कार्यवाही के बाद भी दोबारा बस्ती बसा रहे हैं।
अवैध निर्माण के विरुद्ध एमडीए की बड़ी कार्यवाही (photo: social media )
Moradabad News: यूपी के जनपद मुरादाबाद के थाना कटघर के जामा मस्जिद रोड पर स्थित ताजपुर माफी मे मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्यवाही की है । जिसमें भू माफियाओं द्वारा की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया है।
बताया जा रहा हे कि ग्रीन बेल्ट में भू माफियाओं द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी जिसको रोकने के लिए कई बार नोटिस भी चस्पा किए गए थे और जुवानी भी कहा था परंतु अवैध प्लाटिंग का खेल जारी था। जिस पर विकास प्राधिकरण ने आज बुलडोजर चला दिया।
अवैध प्लॉटिंग पर चला एमडीए का बुलडोज़र
मुरादाबाद के ताजपुर में लगभग 6000.00 वर्ग०मी० क्षेत्रफल में अवैध रूप से निजी तौर पर विकसित की गई कॉलोनी पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का बुलडोज़र गरजा है। इससे पहले भी विकास प्राधिकरण कई बार अवैध कालोनियों पर कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चलाया था। परंतु भू माफिया इतने दबंग है कि विकास प्राधिकार की कार्यवाही के बाद भी दोबारा बस्ती बसा रहे हैं।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि भू-माफियाओं द्वारा एमडीए से मानचित्र स्वीकृत किए बिना करोड़ों की ज़मीन पर कॉलोनी विकसित कर के लोगों को बेची है तथा ये जो अवैध कालोनी बनाई जा रही है मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता ने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि ये जमीन आरिफ पुत्र अमीर हुसैन निवासी खरगपुर बएजे वालो की है और यह अवैध प्लॉटिंग कर रहे हैं। जिसकी वजह से विभाग द्वारा आज इनकी अवैध कालोनी की प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई है। तथा अभी इस रूट पर अभी कई और अवैध रूप से प्लाटिंग है और उन पर अवैध मकान बनाए जा रहे हैं। इन्हें चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित केतत्पश्चात इन मकानों और प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।