×

Moradabad News: महाशिवरात्रि को लेकर एमडीए ने की तैयारियां, पथ प्रकाश को लेकर बनाई रणनीति

Moradabad News: एमडीए की टीम नेशनल हाईवे, दिल्ली रोड और कांठ रोड सहित अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर पथ प्रकाश की व्यवस्था कर रही है।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 20 Feb 2025 2:43 PM IST
Moradabad News: महाशिवरात्रि को लेकर एमडीए ने की तैयारियां, पथ प्रकाश को लेकर बनाई रणनीति
X

महाशिवरात्रि को लेकर एमडीए ने की तैयारियां   (photo: social media )

Moradabad News: महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष रूप से पथ प्रकाश की व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है। एमडीए अधिशासी अधिकारी विधुत पुरन कुमार ने बताया कि एमडीए की सीमा में आने वाले प्रमुख मार्गों को रोशनी से जगमग किया जाएगा, जिससे शिवभक्तों को रात के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो।

एमडीए की टीम नेशनल हाईवे, दिल्ली रोड और कांठ रोड सहित अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर पथ प्रकाश की व्यवस्था कर रही है। खासतौर पर दिल्ली रोड को कांठ रोड से जोड़ने वाली 24 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ने वाले मार्गों पर विशेष रूप से स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा रही हैं। इसके अलावा, उन रास्तों पर भी ध्यान दिया जा रहा है, जहां से शिवभक्त मंदिरों की ओर जाएंगे।

अधिशासी अधिकारी पुरन कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शहर के विभिन्न मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मार्गों पर पर्याप्त रोशनी हो, जिससे यातायात और पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। एमडीए की टीम इस काम में तेजी से जुटी हुई है, ताकि समय से पहले सभी लाइटें सुचारु रूप से काम करने लगें। एमडीए अधिकारियों ने बताया कि सभी स्ट्रीट लाइटों की नियमित निगरानी की जाएगी। इसके लिए रात्रि गश्त करने वाली टीम को जिम्मेदारी दी गई है, ताकि किसी भी जगह पर खराबी होने पर तुरंत उसे ठीक किया जा सके। इसके अलावा, महाशिवरात्रि के दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी दिक्कत को दूर करने के लिए मेंटेनेंस टीम को भी अलर्ट रखा गया है।

मुख्य सड़कें रोशनी से जगमग

एमडीए की इस पहल से महाशिवरात्रि के दौरान मुरादाबाद की मुख्य सड़कें रोशनी से जगमग रहेंगी। श्रद्धालु निर्बाध रूप से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। एमडीए ने जनता से भी अपील की है कि वे स्ट्रीट लाइटों को नुकसान न पहुंचाएं और यदि कहीं कोई खराबी नजर आए तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। महाशिवरात्रि को लेकर नगर निगम, बिजली विभाग और ट्रैफिक पुलिस भी अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। एमडीए के इस प्रयास से शहर में त्योहार के दौरान एक बेहतर वातावरण सुनिश्चित किया जा सकेगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story