TRENDING TAGS :
Moradabad News: काकोरी कांड एक्शन पर मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने शहीदों को किया नमन
Moradabad News: संसदीय कार्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग जसवंत सिंह सैनी ने महानगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
Moradabad News (Pic: Newstrack)
Moradabad News: मुरादाबाद में प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग जसवंत सिंह सैनी ने महानगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ने काकोरी कांड के शहीदों को मुरादाबाद के कंपनी बाग स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पा अर्पित कर नमन किया। तत्पश्चात कंपनी बाग स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी उन्होंने माल्यार्पण कर शीश नवाया और साइकिल रेली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
रैली को रवाना करने से पहले मंत्री जसवंत सैनी ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मंडल आयुक्त, डीआईजी आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी अनुज सिंह के अलावा भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा, डॉ. विशेष गुप्ता सहित अन्य लोग आयोजन में शामिल हुए।
राज्यमंत्री ने काकोरी कांड के शहीदों की गाथा जन जन तक पहुंचने के लिए निकाली गई साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर कंपनी बाग से रवाना किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में असंख्य देशभक्तों ने अपने प्राणों का बलिदान किया था। हम उन्हें आज नमन करते हैं। गांधी पार्क में उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहें।