×

Moradabad News: मुरादाबाद प्राधिकरण के मुख्य कार्यालय का सेल्फी पॉइंट बना आकर्षण का केन्द

Moradabad News: प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार का कहना है कि मुरादाबाद स्मार्ट सिटी की दौड़ में सबसे तेज दौड़ रहा है।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 18 Nov 2024 12:32 PM IST
Moradabad News: मुरादाबाद प्राधिकरण के मुख्य कार्यालय का सेल्फी पॉइंट बना आकर्षण का केन्द
X

मुरादाबाद प्राधिकरण के मुख्य कार्यालय का सेल्फी पॉइंट बना आकर्षण का केन्द   (photo: social media )

Moradabad News: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का यह मुख्य कार्यालय प्राधिकरण के लिए एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार द्वारा मुख्य कार्यालय को एक मॉडल लुक दिया जाने का प्रयास किया गया है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यालय के मुख्य द्वार पर एक फवारा बनाया गया है, वहीं सेल्फी प्वाइंट को भी दशायां गया है।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का यह मुख्य कार्यालय मुरादाबाद की पहचान में चार चांद लग रहा है। रात्रि में प्राधिकरण के मुख्य कार्यालय की खूबसूरती दूर से ही नजर आती है। अगर कभी आप देर रात्रि इधर से गुजर रहे हैं तो आप एक लम्हा यहाँ जरूर रुकेंगे, क्योंकि लोग वहां पर आपको सेल्फी लेते जरूर नजर आएंगे। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार का कहना है कि मुरादाबाद स्मार्ट सिटी की दौड़ में सबसे तेज दौड़ रहा है। नगर निगम मुरादाबाद महानगर की यहां कीपहचान को अपनी यादों में शामिल कर सके इसी बिंदु को ध्यान में रख कर मुरादाबाद का एंट्री गेट तैयार किया गया है और प्राधिकरण कार्यालय को एक मॉडल लुक दिया जा रहा है।

आम के बगीचे को अंबेडकर नेचर पार्क के रूप में डेवलप किया

आपको बताते चले प्राधिकरण ने मुरादाबाद की जनता को जहां हर्बल पार्क की सौगात दी है, तो वहीं आशियाना स्थित आम के बगीचे को अंबेडकर नेचर पार्क के रूप में डेवलप किया है। इस अंबेडकर नेचर पार्क में हर उस वस्तु को स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसको मुरादाबाद की आवाम पसंद करती है। आने वाले दिनों में एक झील का निर्माण कराया जाएगा ताकि कश्मीर की डल झील की तरह मुरादाबाद की जनता भी उसका आनंद ले सके। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण मुरादाबाद की आवाम के लिए एक नई टाउनशिप भी लेकर आ रहा है, जो नए साल के आगमन तक जनता के हवाले किए जाने की उम्मीद मानी जा रही है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का यह मुख्खा कार्यालय मुरादाबाद की शान को दर्शा रहा है। दिल्ली एनसीआर से पर्यटन नगरी नैनीताल जाने वाले पर्यटक मुरादाबाद के इस मुख्य कार्यालय की इमारत को जरूर अपने कैमरे में कैद करेंगे ऐसी हमे उम्मीद है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story