TRENDING TAGS :
Moradabad News: जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुआ आयोजन
Moradabad News: जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
Moradabad News: मुरादाबाद जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जलालपुर थाना डिलारी पर साइन बोर्ड लगाये जाने के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई के संबंधित अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि उक्त ब्लैक स्पाॅट साइन बोर्ड एवं रोड मार्किंग का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। शेष कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।
निर्माण कार्य न होने पर नाराज़ थे डीएम
हाल ही में मुरादाबाद डीएम मानवेंद्र सिंह ने सड़क का काम शुरू नहीं करवाने वाले दो अभियंताओं को थाने भिजवा दिया था। इससे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। दो दिन के भीतर काम शुरू करने की बात पर भरोसा दिलाने के ही बाद दोनों कर्मचारियों को छोड़ा गया था।
सड़क सुरक्षा पर चर्चा
शहर के विभिन्न मार्गो पर लगे अनुपयोगी विद्युत पोलों को हटाये जाने के संबंध में अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि कांठ रोड पर सभी निष्प्रोज्य पोल हटा दिये गये हैं। इसके साथ ही अकबर का किला और कांठ रोड के पास स्थापित सभी अनुपयोगी पोलों को भी हटा दिया गया है। पाकबडा, जीरो प्वाइंट से होटल रीजेंसी तक डिवाइडर के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दिए गए कार्य को पूर्ण करा लिया गया है। इसके साथ ही बैठक में पुराना टोल प्लाजा थाना मैनाठेर पर डाईरेक्शन बोर्ड कैटआईज एवं डायवर्जन बोर्ड लगाये जाने, अज्ञात वाहनों द्वारा की गयी सड़क दुघर्टनाओं में मृत घायल व्यक्तियों के आश्रितों को हिट एण्ड रन योजना के अंतर्गत धनराशि प्रदान कराये जाने के संबंध में, राष्ट्रीय राजमार्गो पर बने अवैध कटों को बंद किए जाने के विषय में इत्यादि बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को उचित दिशानिर्देश दिये। बैठक में संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनवरी 2023 के सापेक्ष जनवरी माह 2024 में हुई सड़क दुघर्टनाओं एवं सड़क दुघर्टनाओं में मृतकों की संख्या में कमी आयी है। बैठक में रोड सेफ्टी पॉलिसी के 4 E में इन्फोर्समेंट के अंतर्गत पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न अपराधों के विरुद्ध किए गये चालानों की संख्या की भी समीक्षा की गयी।