×

Moradabad News: तीन युवकों पर लाईसेंसी पिस्टल छीनने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

Moradabad News: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने दिवाली की रात उसकी लाइसेंसी पिस्टल छीनने का आरोप लगाते हुए तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 3 Nov 2024 10:16 AM IST
Webbley and Scott will launch new pistol on Diwali, these will be its features
X

Moradabad News Photo- Social Media

Moradabad News: लोग अपनी सुरक्षा के लिए सरकार से पिस्टल या रिवॉल्वर का लाइसेंस लेते हैं लेकिन कई बार हथियार भी बेकार हो जाते हैं क्योंकि वे उसकी सुरक्षा नहीं कर पाते। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें कमर पर रिवॉल्वर टांगकर जा रहे एक युवक के कुछ परिचितों ने उससे रिवॉल्वर छीन ली और भाग गए, तो चलिए आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने दिवाली की रात उसकी लाइसेंसी पिस्टल छीनने का आरोप लगाते हुए तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रेलवे हरथला कॉलोनी चंद्र नगर निवासी पीयूष कौशिक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि दिवाली की रात वह अपने दोस्त तुषार शर्मा और मुदित ठाकुर के साथ दिवाली मनाकर तुषार को उसके घर छोड़ने रामगंगा विहार जा रहा था। आरोप है कि इसी बीच रास्ते में केंद्रीय विद्यालय के पास आदर्श कॉलोनी निवासी रोनित, सचिन और अभिषेक ने उसे रोक लिया। उसने आरोप लगाया कि तीनों लोगों ने उसे रोक लिया और उसकी पैंट से लाइसेंसी पिस्टल छीनकर भाग गए। सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story