×

Moradabad News: पत्नी ने रची अपने पति की हत्या की साजिश, प्रेमी को पति की लोकेशन देकर मरवाया

Moradabad News: मां केला देवी ने बेटे को न्याय दिलाने के लिए एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल को प्रार्थना पत्र दिया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Sudhir Goyal
Published on: 12 Nov 2024 6:49 PM IST
Photo Credit: Social Media
X

Photo Credit: Social Media

Moradabad News: मृतक की मां केला देवी ने एसएसपी मुरादाबाद को प्रार्थना पत्र देकर अपनी बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक की मां केला देवी ने बताया कि पिछले दिनों उनके बेटे कौशल की हत्या कर दी गई। केला देवी का आरोप है कि उनकी बहू जिसका नाम पिंकी है, उसके किसी दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध थे। मेरा बेटा कौशल उनके बीच में आ रहा था, जिसके चलते मेरी बहू ने मेरे बेटे की हत्या करवा दी। मृतक कौशल की मां का यह भी आरोप है कि पिंकी ने अपने प्रेमी सूरजपाल के साथ मिलकर मेरे बेटे कौशल की हत्या की साजिश रची थी।

मां केला देवी ने बताया कि मेरा बेटा सहलगी में हलवाई का काम करता था। पिछले दिनों जब वह एक शादी में खाना बनाकर घर लौट रहा था तो पिंकी ने कौशल से पूछा कि तुम कहां हो, किस जगह पर हो और कब तक घर आओगे। यह बात उसने अपने पति कौशल और मेरे बेटे से पूछी थी। और उसने अपने प्रेमी को लोकेशन बता दी। लोकेशन मिलने के बाद उसके प्रेमी सूरज पाल ने कौशल की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

मां केला देवी ने बेटे को न्याय दिलाने के लिए एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल को प्रार्थना पत्र दिया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय अधिकारियों के साथ ही केला देवी ने मुख्यमंत्री को भी लिखित शिकायत की है। केला देवी ने बताया कि अभी तक उनकी गुहार नहीं सुनी गई है। आइए आपको बताते हैं कि मीडिया के कैमरों के सामने अपना दर्द बयां करते हुए पीड़ित की मां ने क्या कहा।

इस संबंध में मझोला थाना पुलिस का कहना है कि करीब 20 दिन पहले हत्या हुई है और इस पर दो पुलिस पार्टियां काम कर रही हैं। जो भी सामने आएगा उसके अनुसार संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और कौशल हत्याकांड का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story