TRENDING TAGS :
CM योगी करेंगे चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, जाटलैंड में दिखेगी बीजेपी की धमक !
Moradabad News: सीएम योगी आदित्यनाथ 23 दिसंबर को मुरादाबाद जा रहे हैं। अखिल उत्तर प्रदेश जाट सभा ने कार्यक्रम का निमंत्रण रालोद चीफ जयंत चौधरी को भी भेजा है।
Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में किसान दिवस (Farmers' Day) के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसे लेकर अखिल उत्तर प्रदेश जाट सभा ने किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया है। 23 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में काफी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के दावे हो रहे हैं।
आयोजकों ने सभी जाट और किसान नेताओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। चौधरी चरण सिंह की विरासत पर हक जताने वाली राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) को इस प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम से झटका लग सकता है। हालांकि, निमंत्रण रालोद प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को भी भेजा गया है।
CM योगी करेंगे चौधरी चरण सिंह की मूर्ति का अनावरण
मुरादाबाद के बिलारी में शनिवार (23 दिसंबर) को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और जाटों के सबसे बड़े नेता चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करेंगे। इसी दिन बिलारी में जाट महासम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है। चौधरी चरण सिंह की जन्म शताब्दी वर्ष होने के मौके पर जाट सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। जाट सम्मेलन में बीजेपी ने जाट समाज के बड़े और दिग्गज नेताओं को भी आमंत्रित किया है।क्या मंच पर नजर आएंगे CM योगी-जयंत ?
इस आयोजन में चौधरी चरण सिंह के पोते और राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को भी न्योता दिया गया है। हालांकि, कार्यक्रम में जयंत चौधरी के शामिल होने पर ऊहापोह की स्थिति है। अगर, कार्यक्रम में जयंत चौधरी शामिल होते हैं तो ऐसा पहली बार होगा जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वो मंच को साझा करते नजर आएंगे। गौरतलब है कि, पश्चिमी यूपी की सियासत चौधरी चरण सिंह के इर्द-गिर्द घूमती रही है। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले ये आयोजन जाट नेताओं को अपने पाले में करने और उन्हें लुभाने का बेहतर मौका हो सकता है।
2024 चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव !
इस संबंध में प्रभात गोयल, (विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष) का कहना है कि, 2024 लोकसभा चुनाव करीब है। इसलिए इस वक़्त बिलारी के जाट बाहुल्य क्षेत्र में जाट सम्मेलन का आयोजन होने का बड़ा सियासी दांव है। उन्होंने इसे बीजेपी को जाट को आकर्षित करने के रूप में देख रहे हैं।'
बीजेपी की नजर जाटलैंड पर
वहीं, राजेश रस्तोगी, हिन्दू महासंघ के सदस्य का मानना है कि, 'बीजेपी की नजर जाटलैंड पर है। इसे जाट वोटों की राजनीति के रूप में भी कहना गलत नहीं होगा। ऐसा पहली बार हो रहा है जब बीजेपी जाट से संबंधित इतना बड़ा सम्मेलन करने जा रही है। रस्तोगी कहते हैं, 2014 लोकसभा चुनाव के बाद जाट बिरादरी दो पार्टियों में बंटी है। एक रालोद तो दूसरी बीजेपी। इस बार बीजेपी की रणनीति जाट वोटबैंक को अपने पाले में करने की है।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण के साथ इस जाति को बड़ा संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि, चौधरी चरण सिंह अपनी जाति के ही नहीं बल्कि गरीब और मजदूरों के भी बड़े नेता थे।