TRENDING TAGS :
30 साल में पहली बार EPCH की कमान महिला के हाथ, नई अध्यक्ष बोलीं- 'स्प्रिंग 2024' में लगेगा हस्तशिल्पियों का जमावड़ा
Moradabad News: प्रिया अग्रवाल बोलीं, 'दुनिया भर से आने वाले खरीदारों की बड़ी संख्या को देखते हुए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहिए। आगामी स्प्रिंग संस्करण को अपने लक्ष्यों की ओर दृढ़ता से आगे बढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनाना चाहिए।'
Moradabad News: वैश्विक मंदी के दौर में हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीएच) ने निर्यात बढ़ाने के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं। ईपीसीएच तीन गुना से तीस गुना बढ़ोतरी तक के लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही है। इसी क्रम में 6 फरवरी से शुरू होने वाले भारतीय हस्तशिल्प उपहार मेले में विदेशी ग्राहकों को लाने के लिए अब वालंटियर लगाए गए हैं। ये बातें EPCH की नई अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने कही। गौरतलब है कि, 30 साल में पहली बार EPCH की कमान किसी महिला के हाथ गई है।
यह जानकारी 'स्प्रिंग-24' की स्वागत समिति की अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल (Priya Aggarwal) ने मीडिया को दी। उन्होंने दावा किया कि, मेले की व्यवस्थाएं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की होंगी। उपहार मेले के 57वें संस्करण की तैयारी को लेकर ईपीसीएच ऑफिस में बुलाई गई पत्रकार वार्ता में प्रिया अग्रवाल ने कई जानकारियां दी।
इंडिया एक्सपो मार्ट का थीम 'पीकॉक'
'स्प्रिंग 2024' (दिल्ली मेला) को लेकर अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने बताया कि, '6 से 10 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में होने वाले मेले की थीम 'पीकॉक' तय की गई है। मेले का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) व समापन उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी करेंगे। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी अतिथि के तौर पर आमंत्रित हैं।'
'हस्तशिल्प निर्यातकों का सबसे बड़ा जमावड़ा'
प्रिया अग्रवाल ने बताया कि, 'करीब तीन हजार निर्यातक मेले में उत्पाद प्रदर्शन करने वाले हैं। इनमें यूपी के एक हजार तथा मुरादाबाद के 600 निर्यातक अपने स्टॉल लगाएंगे। मेला स्थल पर 900 स्थायी शोरूम सहित 16 हॉल होंगे। प्रिया अग्रवाल ने बताया कि, एक छत के नीचे हस्तशिल्प निर्यातकों का दुनिया का सबसे बड़ा जमावड़ा होना है। हमारे जीवंत हस्तशिल्प क्षेत्र की ताकत बड़े पैमाने पर और क्षमता को प्रदर्शित करता है।'
प्रिया अग्रवाल- हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहिए
उन्होंने कहा, 'दुनिया भर से आने वाले खरीदारों की बड़ी संख्या को देखते हुए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहिए। आगामी स्प्रिंग संस्करण को अपने लक्ष्यों की ओर दृढ़ता से आगे बढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनाना चाहिए। अग्रवाल ने आगे कहा कि, सभी निर्यातकों को तीस गुना से तीस गुना तक तय किए लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना होगा।'
छोटे निर्यातकों की सब्सिडी स्वीकृत
प्रिया अग्रवाल ने कहा, 'उनका अध्यक्ष नामित होना इस बात का प्रमाण है कि मेला नारी सशक्तिकरण का प्रतीक है।' इस मौके पर अवधेश अग्रवाल ने बताया कि, छोटे निर्यातकों को सब्सिडी स्वीकृत करा दी गई है। जिसे निर्यातक आवेदन कर हासिल कर सकते हैं।'