×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moradabad News: बदमाशों ने तीन भाइयों से 55 हजार लूटे, मारपीट कर किया घायल

Moradabad News: पीड़ितों ने थाने पहुंच पुलिस को दी जानकारी, पुलिस ने घायल भाइयों में जिला अस्पताल में कराया भर्ती।

Sudhir Goyal
Published on: 26 May 2024 10:58 AM IST
Moradabad News - Photo Newstrack
X

Moradabad News - Photo Newstrack

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र में तीन सगे भाइयों से सरे राह बदमाशों ने 55000 रुपए लूट लिए और तीनों भाइयों को मार पीट कर घायल भी कर दिया। तीनों किसी तरह थाने पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मुरादाबाद पहुंचाया।शनिवार रात थाना भोजपुर क्षेत्र अंतर्गत इबादत गांव में तीन भाई शाहनवाज, जुनैद व जावेद के साथ रात करीब 9.30 बजे गोदाम से लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने हथियार सहित उन पर जानलेवा हमला कर दिया और उनके पास से 55000 रुपए लूट लिए। लुटेरों ने तीनों को चाकुओं के हमले से बुरी तरह घायल भी कर दिया।

बताया जा रहा है कि लगभग एक घंटे तक बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। जैसे तैसे खुद को बचाकर तीनों भाई थाना भोजपुर पहुंचे और अपनी आप बीती सुनाई। लूट कि घटना की सूचना पाते ही पुलिस घटना स्थल पर रवाना हुई और तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।फिलहाल तीनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल शाहनवाज का कहना है कि वह बदमाश भोजपुर हमारे साथ लूट पाट करने वाले लुटेरे क्षेत्र के नामी लुटेरे हैं। वो आए दिन लोगों को डरा धमका कर मारपीट कर लूटते रहते हैं।घायल शाहनवाज ने बताया कि ऐसे पेशेवर लुटेरे बदमाशों पर थाने से कोई कार्यवाही नहीं होती है।घायल शाहनवाज की मानें तो थाना भोजपुर पुलिस के कार्य प्रणाली पर बड़े सवाल खड़ा करता है। अब देखना यह है कि तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर लूट करने वाले इन बदमाशों पर कोई सख्त कार्रवाई होती है या नहीं, होती भी है तो कब तक? या फिर थाना भोजपुर क्षेत्र की जनता ऐसे ही लुटेरे बदमाशों का शिकार होती रहेगी।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story