TRENDING TAGS :
Moradabad News: 22 करोड़ रुपये के लालच में निर्यातक की हत्या, मामला दर्ज, कब्र से निकाला जाएगा शव
Moradabad News: थाना पाकबड़ा क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक निर्यातक की हत्या 22 करोड़ रुपये के लालच में की गई।
Exporter murdered in Pakwara (Social Media)
Moradabad News: मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक निर्यातक की हत्या 22 करोड़ रुपये के लालच में की गई। आरोप है कि निर्यातक की दूसरी पत्नी और उसके परिजनों ने मिलकर उसकी हत्या की और शव को गुपचुप तरीके से दफन कर दिया। यह मामला दस दिन पुराना है, और अब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। अब पुलिस शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है।
मामला क्या है
मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित टीएमयू के पास रहने वाले निर्यातक फरीद जब्बार की मौत के बाद यह विवाद शुरू हुआ। उनके परिवार का आरोप है कि उनकी हत्या उनकी दूसरी पत्नी रानी भारती और उसके परिवार वालों ने की थी। जिशान अहमद फरीद, जो कि मृतक का बड़ा बेटा है, ने आरोप लगाया है कि उनकी मां (पहली पत्नी) से अलग रहने वाले उनके पिता की हत्या पैसे के लालच में की गई है।
पैसे के लालच में हत्या का आरोप
जिशान ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उनके पिता फरीद जब्बार ने पिछले साल लगभग 22 करोड़ रुपये की जमीन बेची थी। उन्होंने अपनी बैंक खातों में अपनी दूसरी पत्नी रानी भारती को नॉमिनी बनाया था। जिशान के मुताबिक, 11 मार्च को उन्हें सूचना मिली कि उनके पिता का निधन हो गया है। जब वह घर पहुंचे, तो वहां रानी भारती और उसके परिवार वाले पहले से ही मौजूद थे।
रानी ने उन्हें बताया कि उनके पिता की मृत्यु शुगर लेवल बढ़ने और फेफड़ों में पानी भरने के कारण हुई थी। हालांकि, जिशान ने कहा कि जब उन्होंने अपने पिता के शव का निरीक्षण किया, तो उनके हाथों के अंगूठों पर स्याही के निशान पाए गए, जिसे देखकर उन्हें शक हुआ कि मामला संदिग्ध हो सकता है। जिशान ने तुरंत इसका वीडियो बना लिया और यह संदेह जताया कि उनके पिता की हत्या की गई है।
इसके बाद, शव को चक्कर की मिलक स्थित कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया। जिशान ने आरोप लगाया कि रानी भारती और उसके परिजनों ने उनके पिता की हत्या की और शव को छिपा दिया, ताकि उनके बैंक खाते में मौजूद 22 करोड़ रुपये को हड़प लिया जाए।
पुलिस कार्रवाई और जांच
बीती रात पाकबड़ा पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है और शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस हत्या के पीछे वाकई पैसे का लालच था, जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है।