TRENDING TAGS :
Moradabad News: 2018 रेल रोको आंदोलन मामले में MP/MLA कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी आरोपी बरी
Moradabad News: मुरादाबाद की MP/MLA कोर्ट ने बुधवार को 2018 में कांग्रेस द्वारा आयोजित रेल रोको आंदोलन से जुड़े मुकदमे में अहम फैसला सुनाया।
MP MLA court decision in 2018 Rail Roko Andolan case (Photo: Social Media)
Moradabad News: मुरादाबाद की MP/MLA कोर्ट ने बुधवार को 2018 में कांग्रेस द्वारा आयोजित रेल रोको आंदोलन से जुड़े मुकदमे में अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषमुक्त कर उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया।
सपा विधायक पंकज मलिक समेत सभी आरोपी बरी
MP/MLA कोर्ट ने मुजफ्फरनगर से सपा विधायक पंकज मलिक समेत अन्य आरोपियों को भी बरी कर दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि इस आंदोलन का आह्वान कांग्रेस द्वारा किया गया था, जिसके तहत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मामले दर्ज किए गए थे। पंकज मलिक पर आरोप था कि उन्होंने लोगों को भड़काया और चक्का जाम किया, लेकिन सुनवाई के दौरान आरोप साबित नहीं हो सके, जिसके चलते सभी आरोपियों को रिहा कर दिया गया।
न्याय की जीत पर नेताओं की प्रतिक्रिया
फैसले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सपा विधायक पंकज मलिक ने इसे सत्य की जीत बताया और कहा कि "सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता। यह आंदोलन जनहित में किया गया था, लेकिन राजनीतिक द्वेषवश हम पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए। हमें संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था और आज न्याय मिल गया।"
2018 का पूरा मामला
गौरतलब है कि 2018 में कांग्रेस ने रेलवे से जुड़ी मांगों को लेकर देशभर में रेल रोको आंदोलन किया था, जिससे कई जिलों में रेल यातायात प्रभावित हुआ था। इस मामले में मुजफ्फरनगर समेत कई स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए थे। लेकिन, अब कोर्ट के फैसले से सभी आरोपियों को राहत मिल गई है। फैसले के बाद समर्थकों ने गले मिलकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और खुशी जाहिर की।