×

Moradabad News: 70 लाख की चोरी में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी, मुख्य आरोपी फरार

Moradabad News: मुरादाबाद जिले की मुंडापांडे पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 70 लाख रुपये की चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Sudhir Goyal
Published on: 5 Jan 2025 8:15 PM IST (Updated on: 5 Jan 2025 8:16 PM IST)
70 Lakh Theft Solved ,Three Arrested
X

70 Lakh Theft Solved ,Three Arrested (Photo: Social Media)

Moradabad News: मुरादाबाद जिले की मुंडापांडे पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 70 लाख रुपये की चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह चोरी एक सुनियोजित साजिश का परिणाम थी, जिसमें ट्रक चालक और परिचालक ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर कई अहम जानकारियां प्राप्त की हैं और साथ ही चोरी किए गए ट्रक और लौह के तार भी बरामद कर लिए हैं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिटी कुमार रणविजय सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चोरी का मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार अन्य आरोपी फरार हैं। एसपी सिटी ने कहा कि पुलिस की टीमें इन फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं और बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह चोरी एक ट्रक चालक और परिचालक की मिलीभगत से की गई थी। दोनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई और फिर ट्रक के जरिए 70 लाख रुपये मूल्य के सामान चुराए। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया है।

पुलिस ने आगे बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए वे अपनी जांच और प्रयासों को और सख्त करेंगे।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story