×

Moradabad News: पांच बच्चों की मां ने खाया सल्फास, परिजनों में कोहराम

Moradabad News: जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर एसपी सिंह वा चीफ फार्मेसिस्ट पी.पी. चौहान द्वारा महिला के सभी चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Sudhir Goyal
Published on: 5 Feb 2024 10:31 PM IST
Moradabad News
X

Moradabad News (Pic:Newstrack)

Moradabad News: जनपद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव अहमद नगर जैतवाडा निवासी रामचंद्र की 50 वर्षीय पत्नी मुनेश ने सोमवार दोपहर को सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही ईंटो के भट्टे पर काम करने वाला रामचन्द्र तुरंत पत्नी को इलाज के लिए सीएचसी कुंदरकी ले गया। जहां हालत बिगड़ने पर उसे मुरादाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मुनेश के पति ने बताया कि वो सुबह चाय पी कर काम पर आ गया और उसका बेटा भी काम पर चला गया। बड़े बेटे की बहु पूजा ने बताया कि उन्होंने अपनी तबियत खराब होने की बात कही थी। और बोली कि मैं पास के बंगाली डॉक्टर से दवा लेने जा रही हूं। अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

डॉक्टर ने किया मृत घोषित

जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर एसपी सिंह वा चीफ फार्मेसिस्ट पी.पी. चौहान द्वारा महिला के सभी चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए सूचना पुलिस को दे दी गई। महिला की मौत के बाद उसके परिवार के अन्य लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। परंतु कोई भी महिला मुनेश की आत्म हत्या क्यों की, के बारे में जानकारी नहीं दे पा रहा था।

समाचार लिखे जाने तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पांच बच्चों की माँ मुनेश ने आखिर क्यों आत्महत्या की है। पति रामचन्द्र ने बताया सुबह पत्नी ने उसे चाय बनाकर दी और वह काम पर चला गया। दो घंटे बाद छोटा बेटा शिवा भट्टे पर आया और उसने बताया मम्मी ने जहर खा लिया है। उसे नहीं पता की उसकी पत्नी ने क्यों आत्महत्या की है। मां की मौत से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है कल पोस्ट मार्टम होगा शायद उसके बाद उसकी मौत की गुत्थी सुलझ जाए।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story