×

Moradabad News: साले की शादी में आए जीजा की सड़क हादसे में मौत, खुशियां बदली मातम में

Moradabad News: मुरादाबाद के मुंडा पांडे क्षेत्र में आज दोपहर में शादी की ख़ुशी मातम मे हुई तब्दील, साले की शादी में आए जीजा की सड़क हादसे में मौत हो गई।

Sudhir Goyal
Published on: 7 Dec 2024 7:55 PM IST
Munda Pande area, tractor, trolley and bike collision, road accident, one dead
X

साले की शादी में आए जीजा की सड़क हादसे में मौत, खुशियां बदली मातम में: Photo- Newstrack

Moradabad News: यूपी के जनपद मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दलपतपुर अलीगंज मार्ग स्थित दलपतपुर चौराहे पर ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उसकी कुछ देर बाद मौके पर ही मौत हो गई। जगबीर सिंह उम्र 45 वर्ष गांव जिला बरेली थाना मीरगंज अपने चचेरे साले पंकज पुत्र राकेश सिंह निवासी गांव वूजपुर मान थाना मूंढापांडे की शादी में आए थे। बता दें कि मृतक के साले पंकज की बरात आज शाम के समय जानी थी।

ट्रैक्टर ने बाईक में पीछे से टक्कर मार दी

जगबीर सिंह बरात में जाने के लिए दलपतपुर चौराहे से अपने छोटे भाई कुंवरपाल भतीजे केशव 8 वर्ष, अपनी 8 माह की धेवती को साथ लेकर दलपतपुर मार्केट से सामान लेने आए थे। जब वह बाइक पर सवार होकर दलपतपुर मार्केट से वूजपुरमान के लिए निकले तो पूर्व विधायक सोलत अली चौधरी कम्पलैक्स के सामने ट्रेक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक रोड के किनारे गिर गई जबकि जगबीर सिंह का सिर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया।

जगबीर सिंह की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत

ट्रैक्टर के पहिए से सिर पर पहने हेलमेट भी टूटकर चकनाचूर हो गया और सिर भी कुचल गया जिससे जगबीर सिंह की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कुंवरपाल को चोट लगने के बाद पुलिस ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। भतीजे और धेवती को चोट नहीं लगी।

जगबीर सिंह की मौत की खबर सुनकर सभी ससुरालजन घटना स्थल पर पहुंच गए। जगबीर सिंह को मृत अवस्था में देख बेटी ममता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ममता ने बताया कि मेरी मां की पंद्रह साल पहले मौत हो चुकी है आज पिता की भी मौत हो गई। परिवार में भाई विजय सिंह ही रह गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि सड़क हादसा होने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया है। मृतक के छोटे भाई कुंवरपाल सिंह की तहरीर पर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story