×

Moradabad News: डंपर ने युवक को कुचला, मौके पर ही मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

Moradabad News: मुरादाबाद के मुंडा पांडे थाना क्षेत्र में करनपुर अलीगंज मार्ग पर खनन माफियाओं द्वारा अवैध परिवहन जारी है। वहीं, एक्का दिलारी गांव में रहने वाला सादिक अपने दोस्त को उसके गांव छोड़ने गया था।

Sudhir Goyal
Published on: 20 Jan 2025 7:56 PM IST
Moradabad News
X

Munda Pandey police station dumper hit young man on Karanpur Aliganj road (Photo: Social Media)

Moradabad News: मुरादाबाद के मुंडा पांडे थाना क्षेत्र में अवैध परिवहन और बजरी से भरे डंपर ने एक युवक को कुचल दिया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानिय लोगों ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी तो परिजन मौके पर पहुंचे। बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इसके कारण कई किलोमीटर तक जाम लगा रहा।

वापस लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद के मुंडा पांडे थाना क्षेत्र में करनपुर अलीगंज मार्ग पर खनन माफियाओं द्वारा अवैध परिवहन जारी है। वहीं, एक्का दिलारी गांव में रहने वाला सादिक अपने दोस्त को उसके गांव छोड़ने गया था। वापस लौटते समय उसे मुंडा पांडे क्षेत्र में काशीपुर करनपुर अलीगंज मार्ग पर रेत और बजरी से भरे तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचल दिया, जिसके कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर चालक मौका पाकर डंपर लेकर फरार हो गया।

मृतक सादिक

अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा खनन का काम

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भले ही खनन पर रोक लगा दी हो, लेकिन खनन माफिया और अधिकारियों की मिलीभगत से खनन का काम जारी है। करनपुर अलीगंज काशीपुर मार्ग पर पिछले 15 दिनों में यह छठा हादसा है, जिसमें अब तक करीब 8 से 10 लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन खनन माफिया और उस मार्ग पर बनी पुलिस चौकियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं ही निभाई जा रही हैं।

लगातार हो रहे हादसे

खनन माफिया एक पर्ची कटने के बाद एक पर्ची पर कम से कम पांच चक्कर लगाते हैं और ओवरलोड से भरे डंपर रखते हैं। खनन के अवैध परिवहन के इस खेल में अधिकारी खामोश हैं। आज के सादिक की मौत भी इन्हीं खनन माफियाओं की वजह से हुई



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story