TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moradabad News: पार्षद पुत्र की पिटाई से क्षुब्ध नगर निगम अफसर के चालक ने खाया जहर, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Moradabad News: सिविल लाइन थाना क्षेत्र अन्तर्गत पार्षद पुत्र की पिटाई से क्षुब्ध अपर नगर आयुक्त के चालक ने जहर खा लिया। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

Sudhir Goyal
Published on: 20 May 2024 10:52 AM IST (Updated on: 20 May 2024 10:46 PM IST)
Moradabad News
X

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी। (Pic: Newstrack)

Moradabad News: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अन्तर्गत पार्षद पुत्र की पिटाई से क्षुब्ध अपर नगर आयुक्त के चालक ने बीती रात जहर खा लिया। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मोत हो गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नंदनगर नया गांव के रहने वाले अतुलेश कुमार पुत्र महावीर सिंह अपर नगर आयक्त अजित सिंह का चालक था। अतुलेश के परिजन ने बताया कि रविवार को जब वह अपने घर आ रहा था तो तब ही नवीन नगर के पार्षद पंकज शर्मा का बेटा अनुज रास्ते में मिल गया। अतुलेश ने उसे रोककर अपनी मोहल्ले में टूटी नालियों, सड़क और गंदगी की शिकायत की। इसके बाद अतुलेश घर लौट आया।

अतुलेश के भाई और परिवार जनों ने बताया कि थोड़ी देर बाद पार्षद पुत्र अनुज शर्मा अपने 20से 25 साथियों के साथ घर आया और अतुलेश को आवाज लगाई। अतुलेश के बाहर आते ही सभी ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया और भद्दी-भद्दी गालियां भी दी। घरवालों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया। लेकिन वह फिर भी नहीं मानें और अतुलेश की पिटाई करते रहे। पार्षद पुत्र की पिटाई से क्षुब्ध होकर अतुलेश ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उल्टी होने पर अतुलेश को परिजन जिला अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अतुलेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आरोपी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

एक बजे मृतक का पोस्ट मार्टम होकर शव घर आया। गुस्साए परिजनों ने शव मुरादाबाद हरीद्वार हाईवे पर रख कर प्रदर्शन शुरू किया। 2 बजे तक हाईवे से परिजन किनारे तो हो गए परन्तु शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं ले गए। मृतक के परिजनों की मांग थी कि पार्षद पुत्र ओर उसके साथी की विरूद्ध तुरन्त एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। इन्हीं मांगो को लेकर निगम कर्मचारी भी मृतक के परिजनों के साथ करीब 4बजे सिटी मजिस्ट्रेट के पास पहुंचे। करीब एक घंटे बाद आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। किंकूष श्रीवास्तव ने मोर्चा संभाला ओर लगभ6ग 5बजे आरोपी अनुज शर्मा पार्षद उनके अन्य कई सा भ गथियों पर रिपोर्ट दर्ज हुई।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story