×

Moradabad News: उधार के पैसे न देने पर कर दिया हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Moradabad News: एसपी सिटी ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस ने आज गोविंद की हत्या करने वाले आरोपी साजिद को गिरफ्तार कर लिया है। साजिद ने पूछताछ के दौरान बताया कि साजिद और गोविंद दोनों नशे के आदि थे।

Sudhir Goyal
Published on: 4 Feb 2024 5:55 PM IST
Moradabad News
X

Moradabad News (Pic:Newstrack)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन इलाके में एक व्यक्ति का शव विगत 3 जनवरी को मिला था। पुलिस के अनुसार 3 जनवरी को रेलवे स्टेशन के पास भवन में मिले शव की पहचान गोविंद निवासी बिलारी की थी। मुरादाबाद के एसपी सिटी ने गोविंद की हत्या का आज एक प्रेस वार्ता कर खुलासा किया। 3 जनवरी को खंडहर में मिले शव की पहचान गोविंद पुत्र हरि शंकर निवासी टांडा अमरपुर थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद के रूप में हुई थी। मृतक गोविंद की पत्नी ने थाना सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

एसपी सिटी ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस ने आज गोविंद की हत्या करने वाले आरोपी साजिद को गिरफ्तार कर लिया है। साजिद ने पूछताछ के दौरान बताया कि साजिद और गोविंद दोनों नशे के आदि थे। साइकल और मोटर साइकिल के पंचर जोड़ने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल को नशे की जगह इस्तेमाल किया करते थे। जिसके चलते साजिद का गोविन्द के ऊपर काफ़ी उधार हो गया था। साजिद ने कई बार अपने उधर के पैसे मांगे जो गोविंद नही दे रहा था।

हत्या वाले दिन भी साजिद ने पैसे मांगे थे। जिसके बाद गोविन्द ने उसके पैसे नहीं दिए तो साजिद उसे गोविंद को खंडहर में ले गया जहा दोनो में मार पीट हुई और साजिद ने ईट से गोविंद के सिर पर वार कर दिया। साजिद ने नशे की हालत में ईट से गोविंद पर कई बार किए जिससे गोविंद की मौत हो गई। साजिद ने गोविंद को मौत के घाट उतार दिया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story