TRENDING TAGS :
Moradabad News: अवैध अस्पताल में लापरवाही, प्रसव के दौरान नवजात की मौत, प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई
Moradabad News: मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में गुलाबबाड़ी पर अवैध रूप से संचालित 'ए हिंदुस्तान' अस्पताल में लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मुरादाबाद में अवैध अस्पताल में लापरवाही, प्रसव के दौरान नवजात की मौत (Photo: Social Media)
Moradabad News: मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में गुलाबबाड़ी पर अवैध रूप से संचालित 'ए हिंदुस्तान' अस्पताल में लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बीती रात एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी का आश्वासन देकर फीस भी तय कर ली गई थी, लेकिन सुबह स्थिति बिगड़ गई और प्रसव के दौरान ही नवजात की मौत हो गई।
अस्पताल में नहीं था कोई पंजीकृत डॉक्टर
सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में कोई वैध पंजीकृत डॉक्टर उपलब्ध नहीं था। परिजनों का कहना है कि जब सुबह महिला को प्रसव पीड़ा हुई, तो उन्होंने बार-बार स्टाफ से डॉक्टर को बुलाने की मांग की, लेकिन कोई डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचा। इस दौरान अस्पताल में मौजूद एक नर्स या दाई ने डिलीवरी कराने की कोशिश की, जिससे नवजात की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पीतल नगरी चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इस बीच, अस्पताल संचालक परिवार से समझौते की कोशिश करता रहा, लेकिन परिजन राज़ी नहीं हुए। मामले की जानकारी डिप्टी सीएमओ संजीव बेलवाल तक पहुंची, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल अस्पताल पहुंची और जांच शुरू की।
डिप्टी सीएमओ ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां एक ऑपरेशन थिएटर, डिस्पेंसरी और कई बेड पाए गए। जांच के दौरान अस्पताल संचालक ने कैमरों के फुटेज भी हटा दिए। प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित इस अस्पताल को तुरंत सील कर दिया और पीड़ित महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस मामले में पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब प्रशासन इस अवैध अस्पताल के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!