×

Moradabad News: मासूम बच्चे को खिलाते-खिलाते किया किडनैप, तलाश में जुटी पुलिस

Moradabad News: घटना से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। दोनो आरोपियों ने मौका पाकर बच्चे का अपहरण कर लिया। पुलिस ने गरीब मजदूर पिता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 27 Dec 2023 8:01 PM IST
Moradabad News
X

Moradabad News (Pic:Newstrack)

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा इलाके से 4 महीने के मासूम बच्चे को अगवा कर ले जाने की शिकायत पर आरोपी मजदूर दम्पत्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पीड़ित पिता रामपाल काशीपुर रोड स्थित एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में मजदूरी का काम करने वाले रामपाल पुत्र हरजू लाल मूल निवासी ग्राम कुडोला थाना राजनगर जिला छतर पुर मध्यप्रदेश ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह अपने परिवार सहित पिछले 4 महीने से उस नवनिर्मित प्लांट पर मजदूरी का काम करता है।

इसी प्लान्ट में मुमताज अपनी पत्नी अफसाना निवासी पश्चिम बंगाल के साथ काम करता था। शिकायत में कहा गया है कि उसके 4 महीने के पुत्र दीपू को अफसाना प्रतिदिन खिलाती रहती थी और सोमवार को मुमताज और अफसाना उसके बच्चे को खिलाते-खिलाते अपने साथ लेकर कहीं चले गए। पीड़ित का कहना है कि उसने उन्हें काफी तलाश किया। लेकिन वह नहीं मिले।

बताया गया है कि मुमताज और अफसाना दो महीने पहले उसी प्लांट में ठेकेदार सद्दाम के द्वारा मजदूरी का काम करने आये थे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी दम्पत्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर ठेकेदार सद्दाम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दुखी पिता ने बताया उसका 4 महीने का बेटा दूसरे बच्चे के पास घर के सामने बैठा हुआ था। दूसरा बच्चा भी दो साल का मासूम बच्चा था।

घटना से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। दोनो आरोपियों ने मौका पाकर बच्चे का अपहरण कर लिया। पुलिस ने गरीब मजदूर पिता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। इतना ही नहीं मासूम के अपहरण को सकुशल बरामद किए जाने के लिए थाने के तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर छविनाथ को सौंपा है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story