×

Moradabad News: अवैध संबंध बना भतीजे का काल, चाचा ने वारदात को दिया अंजाम, पुलिस का खुलासा

Moradabad News: पुलिस ने मुकदमे में जांच शुरू की, जिसमें मृतक की मां ने बताया कि उसके बेटे को उसका देवर मुस्तफा लेकर गया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में मृतक के चाचा मुस्तफा को ले जाकर सख्ती से पूछ ताछ शुरू की।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 29 Nov 2023 9:39 PM IST
Moradabad News
X

Moradabad News (Pic:Newstrack)

Moradabad News: जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुस्तफा नाम के युवक को अपने भतीजे की हत्या के संबंध में गिरफ्तार किया है। मुश्ताक ने अपनी भाभी से अवैध संबंध की जानकारी भतीजे को होने पर अपने भतीजे की बनियान से गला दबाकर हत्या कर दी थी। दरसल मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में 1 अक्टूबर को एक मुकदमा आशिक अली के बेटे युसूफ द्वारा दर्ज किया गया था जिसमें उनके बच्चे को घर से बहला फुसला कर गन्ने के खेत में ले जाकर हत्या कर दी थी।

एसपी देहात ने की घटना का खुलासा

पुलिस ने मुकदमे में जांच शुरू की, जिसमें मृतक की मां ने बताया कि उसके बेटे को उसका देवर मुस्तफा लेकर गया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में मृतक के चाचा मुस्तफा को ले जाकर सख्ती से पूछ ताछ शुरू की। जिसमें मुस्तफा ने बताया कि उसके भाई मुर्तजा की पत्नी साहिब से अवैध संबंध है जिसको उसके बड़े भाई यूसुफ के 8 वर्षीय बेटे अहमद रजा ने देख लिया था और उसका घर पर प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर भाइयों में विवाद भी चल रहा था।

इस वजह से की हत्या

जिससे वह घबरा गया और वो अपने भतीजे अहमद राजा को 30 सितंबर को गन्ना खिलाने के बहाने गन्ने के खेत पर ले गया। जहां उसके बनियान से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में छुपा कर रख दिया। साथ ही अपने भाई के साथ जाकर बच्चे की थाने पर गुमशुदगी लिखवा दी। इस पूरे मामले में पुलिस ने मृतक के चाचा मुस्तफा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story