TRENDING TAGS :
Moradabad News: भ्रष्टाचार: खेत की मिट्टी और गिट्टी डालकर बनाई जा रही 32 किलोमीटर की पक्की सड़क
Moradabad News: अधिकारियों ने बताया है कि ये सड़क लगभग 77 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही है। उपचुनाव होने के बाद कई अलग-अलग जगह पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। लेकिन ठेकेदार और अधिकारी भ्रष्टाचार करने से नहीं चूक रहे है।
Moradabad News: यूपी उपचुनाव से पहले कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 200 करोड़ की सड़कों के लिए परियोजनाओं का लोकार्पण किया था जिसमें कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र की कई अलग-अलग योजनाओं का भी जिक्र किया था। जिसमें से एक रोड रोंडा झोंडा गांव के चौराहे से लेकर मुरादाबाद के पंडित नगला से जुड़ी सड़क है।अधिकारियों ने बताया है कि ये सड़क लगभग 77 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही है। उपचुनाव होने के बाद कई अलग-अलग जगह पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। लेकिन ठेकेदार और अधिकारी भ्रष्टाचार करने से नहीं चूक रहे है।
कुंदरकी विधानसभा के अंतर्गत बनवाए जा रही 32 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में पत्थर की डस्ट की जगह खेत की मिट्टी मिलाने का काम किया जा रहा है।इसकी शिकायत ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से की तो अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी कर मामला खत्म कर दिया। घोटाला नहीं रोक सके। इसके बाद एक बार फिर ग्रामीणों ने कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें तस्वीरों के माध्यम से बताया गया कि लगातार खेत की मिट्टी लगाकर पक्की सड़क बनाने का काम किया जा रहा है।
इस मामले में मौके पर पहुंचे जेई एवं एई ने शिकायतकर्ताओं से बात की तो उनके द्वारा पूरे मामले का सच बताया गया लेकिन जांच करने गए दोनों ही कर्मचारियों ने उनकी बातों को नजर अंदाज कर सैंपल भरने की बात कही लेकिन शिकायतकर्ता की मानें तो शिकायतकर्ता के सामने कोई सैंपल ही नहीं भरा गया और कार्रवाई का भरोसा दिला दिया गया।
इसी की जाँच पड़ताल करने के लिए हमारी टीम इस सड़क के निर्माण की जगह पहुंची तो मौके पर खेत की मिट्टी पत्थर में मिलाकर सड़क पर पड़ती हुई नजर आई। इसको लेकर स्थानीय लोगों से बात की गई तो उनके द्वारा भी गंभीर आरोप लगाए गए और उन्होंने कहा कि शिकायत करने के बाद भी अधिकारी इस मामले को लगातार नजर अंदाज कर रहे हैं जबकि इस सड़क से दर्जनों गांव जुड़े हैं रातों को क्रेशर पर खेत की मिट्टी लाकर पत्थर में मिलाई जाती है और सुबह ही डंपर में भर सड़क पर बिछाने का काम किया जाता है जिससे लगातार काला सच छुपाने का प्रयास अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।
अब देखना यह होगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा खुद इस सड़क का लोकार्पण किया गया था तो आखिर किसकी शह और किस के इशारे पर इतनी बड़ी सड़क के निर्माण में घोटाला करने का कार्य किया जा रहा है। जबकि सूबे के मुखिया भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है, परंतु भ्रष्टाचार अधिकारियों में बुरी तरह से फैला हुआ है जिससे पार पाना आसान नहीं लग रहा है।