TRENDING TAGS :
Moradabad News: पंचायत समिति की बैठक, लगे बिजली महकमे के अधिकारियों पर रिश्वतखोरी के आरोप
Moradabad News: मूंढापांडे ब्लाँक सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि विधायक रामवीर सिंह ने सरकार की योजनाओं पर रोशनी डाली और लाभ उठाने की बात कही।
Moradabad News: मुरादाबाद के क्षे़त्र मुंडा पांडे ब्लाक की पंचायत समिति की बैठक में बिजली विभाग की लापरवाही का मुद्दा हावी रहा। तथा सदस्यों ने घूस लेने और जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों पर भी अवाम को परेशान व गुमराह करने की बात कही।
बैठक में गांवों के सबसे खराब रास्तों को प्रमुखता से ठीक कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। मूंढापांडे ब्लाँक सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि विधायक रामवीर सिंह ने सरकार की योजनाओं पर रोशनी डाली और लाभ उठाने की बात कही। प्रधान व बीडीसी सदस्यों ने ग्राम पंचायतों में बने पंचायत घरों में बिजली कनेक्शन व मीटर न लगाने को लेकर बिजली महकमे के एसडीओ को सवालों के घेरे में लिया। अनेक सदस्यों ने रिश्वतखोरी के आरोप लगाए। जिस पर ब्लाक प्रमुख नवदीप यादव ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सूबे की सरकार ने ग्राम पंचायतों में पंचायत घर बनवाकर ग्रामीणों को घर बैठे समस्याओं का निराकरण कराने की व्यवसथा की है, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही से योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है।
समस्याओं का समय रहते निराकरण कराने का आश्वासन
उन्होंने इस बाबत ब्लाक की ओर से भी शिकायत दर्ज कराने की बात कही और समस्याओं का समय रहते निराकरण कराने का आश्वासन दिया। अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास जो शख्स समस्या लेकर आता है उसका निराकरण कराने का प्रयास किया गया है। ये सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने सरकार की प्रमुखता वाली योजनाओं व कार्यों का लाभ उठाने की बात कही, ग्राम प्रधान हला नगला ने बिजली महकमे के अधिकारियों पर फाइल रोके रखने का आरोप लगाया, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य कार्यो के नाम पर भी जनता से जम कर घूस लेने व लापरवही बरतने के आरोप सदस्यों ने लगाए। सदस्यों के गुस्से को देख कर संचालनकर्ता को अनेक बार शांति बनाए रखने की अपील करनी पड़ी।
बैठक में हवाई पट्टी के निकट मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 27 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया कार्यक्रम में 1200 जोड़ों को विवाह सूत्र में बांधने का मंसूबा तैयार किया गया है।