×

Moradabad News: निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने किया प्रदर्शन, DM को सौंपा ज्ञापन

Moradabad News: "मुरादाबाद पेरेंट्स आफ आल स्कूल" के पदाधिकारियों व अभिभावकों ने निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आवाज बुलंद की।

Sudhir Goyal
Published on: 30 April 2024 6:49 PM IST
Parents protested against the arbitrariness of private schools, submitted memorandum to DM
X

निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने किया प्रदर्शन, DM को सौंपा ज्ञापन: Photo- Newstrack

Moradabad News: जनपद मुरादाबाद में पेरेंट्स आफ आल स्टूडेंट्स समिति के प्रदर्शनकारियों ने अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह से मुलाकात कर एक ज्ञापन देते हुए अभिभावको ने जिलाधिकारी के आदेश को न मानने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इसीके साथ समिति ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।

समिति के पदाधिकारियों व अभिभावकों ने अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि पूर्व में यहां तैनात रहे जिलाधिकारी ने निजी स्कूलों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की पुस्तकें लागू करने का आदेश दिया था।


निजी प्रकाशकों की महंगी किताबें खरीदने को मजबूर

लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा कुछ न कुछ बहाना बना कर किताबें बदल कर निजी प्रकाशकों की महंगी किताबें चलाई जा रही हैं। इससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। वहीं सरकार की मंशा भी पूरी नहीं हो रही है।

समिति अध्यक्ष ने बताया कि जिलाधिकारी के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में स्कूलों द्वारा किये गए पाठ्यक्रम व पुस्तक में बदलाव के लिए मांग उठाई गई थी। इसमें न्यूनतम मूल्य निर्धारित कराने तथा हर वर्ष पुस्तक के बदले जाने पर रोक लगाने और स्कूलों द्वारा जिला शुल्क नियामक समिति के निर्णयों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की मांग की थी ।

जिसमें एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकें हैं उन विषयों का शिक्षण कार्य एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों से कराया जाएगा और जिन विषयों में एनसीईआरटी की पुस्तकें नहीं है, उन विषयों का शिक्षण कार्य निजी प्रकाशकों की पुस्तकों से कुछ प्रतिबन्धों के साथ कराया जा सकता है।

अभिभावकों द्वारा की गई शिकायत

लेकिन वर्तमान सत्र में जो किताबें लगाई गई हैं वह पिछले सत्र से बदल दी गई हैं। अभिभावकों द्वारा जो शिकायत ईमेल के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक, जिलाधिकारी, मंडलायुक्त, मुख्यमंत्री को किताबें बदलने के सम्बन्ध में की गई थीं उन ईमेल का प्रिंट जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा स्कूलों को उपलब्ध कराया गया। अब स्कूलों के प्रधानाचार्य/प्रबन्धक द्वारा उन अभिभावकों से संपर्क कर उन पर शिकायत वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा है।

अभिभावकों ने अपर जिलाधिकारी नगर से कहा कि आदेश न मानने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे अभिभावकों और बच्चों को महंगी शिक्षा के बोझ से बचाया जा सके। अपर जिलाधिकारी ने जल्द ही इस संबंध में कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।


मौजूद रहे

इस मौके पर अध्यक्ष अनुज गुप्ता, सचिव अंकित अग्रवाल, सन्नी सिन्हा, कविता सचदेवा, राजदीप गोयल, राजीव सिंह, अंकित अग्रवाल, मो. जमीर, वैभव गुप्ता, आकाश रस्तोगी, संजय अग्रवाल, अमित शर्मा, भारत कपूर, मनीष बेरी, मतीनउद्दीन, मोअज्जम अजाजी, मो. आजम, खुशबू गुप्ता, अतुल गुप्ता, प्रदीप कुमार सक्सेना, मोहित सिंह, प्रदीप वर्मा, प्रतीक गोयल, राजू पाल, संजय सोनी, संजीव कुमार, सतेन्द्र सक्सेना, शिव भटनागर, स्वाति अग्रवाल, नीति शर्मा, उमेश शर्मा, सुयश भटनागर, उस्मान खालिद, वासु गुप्ता, राहुल रस्तोगी, मो. काशिफ, आरएम दुबे, प्रदीप रस्तोगी, कपिल गुप्ता, फ़िरोज इकबाल, प्रदीप माथुर सहित अन्य अभिभावक मौजूद रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story