×

Moradabad News: पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़, दुकान चला रही महिला के गले से चेन छीन कर भागे थे युवक

Moradabad News: मुरादाबाद में बाइक सवार दो युवकों द्वारा सोमवार की दोपहर को दिन दहाड़े महिला से चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था। घटना के ३० घंटे के बाद सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Shahnawaz
Published on: 5 March 2025 8:05 AM
Moradabad News: पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़, दुकान चला रही महिला के गले से चेन छीन कर भागे थे युवक
X

बदमाशों से हुई मुठभेड़  (photo : social media)

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोर की मिल्क में दुकान चला रही महिला के गले से चेन छीन कर भागे दोनों युवकों को सिविल लाइन पुलिस ने किया एनकाउंटर में गिरफ्तार। सोमवार को दोपहर 1बजे के लगभग की यह घटना है। मुरादाबाद पुलिस के ऑप्रेशन लंगड़ा के दौरान दो बदमाशों से हुई मुठभेड़।

महिला से चैन स्नेचिंग

मुरादाबाद में बाइक सवार दो युवकों द्वारा सोमवार की दोपहर को दिन दहाड़े महिला से चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था। घटना के ३० घंटे के बाद सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चेन स्नेचिंग की घटना को दो बदमाशों ने अंजाम दिया था, दोनों के द्वारा महिला के गले में पहनी हुई चैन को झपट्टा मार कर छीन लिया गया था।

सिविल लाइंस थाना पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश किसी बड़ी घटना की प्लानिंग कर रहे हैं। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस से अपने आप को घिरता देख बदमाशों ने भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है , जिसमें तुषार यादव उर्फ गोलू आशु यादव निवासी ग्राम कादराबाद खुर्द थाना स्योहारा जिला बिजनौर का रहने वाला है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 देसी तमंचे ,315 बोर, 6 जिंदा कारतूस, 4 खोखा कारतूस,एक सोने की चैन,4 हजार आठ सौ अस्सी रुपए नगद, 2 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल बरामद की है साथ ही इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story