×

Moradabad News: वाहन चोर गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन नाबालिक

Moradabad News: यह बाल उपचारी दोपहर के टाइम अलग-अलग क्षेत्र से बाइक चोरी कर विभिन्न जगहों पर बेचा करते थे। थाना मझोला पुलिस ने इन बाल उपचार्यों को गिरफ्तार किया है।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 16 May 2024 11:08 PM IST (Updated on: 19 May 2024 5:51 PM IST)
Moradabad News
X

गिरफ्तार आरोपी। (Pic: Newstrack)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुसार अलग-अलग विभिन्न थनाओं में अपराध पर अंकुश लगाने के काम किया जा रहा है तो वहीं थाना मझोला पुलिस को भी आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना मझोला पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन बाल उपचार्यों को गिरफ्तार किया है। यह बाल उपचारी दोपहर के टाइम अलग-अलग क्षेत्र से बाइक चोरी कर विभिन्न जगहों पर बेचा करते थे थाना मझोला पुलिस ने इन बाल उपचार्यों के पास से पांच मोटरसाइकिल एक स्कूटी जिंदा कारतूस और 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया है।

जांच में जुटी पुलिस

एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बोल उपचारित दोपहर होते ही मोटरसाइकिल चोरी करने के लिए निकल जाते थे और उन मोटरसाइकिल को चोरी कर बेचने का कार्य करते थे। कहां-कहां यह बाइक बेचते थे और कौन इनके नेटवर्क से जुड़ा है इसकी भी एसपी सिटी ने कहा गहराई से जाच की जा रही है। मुरादाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुसार अलग-अलग विभिन्न थनाओं में अपराध पर अंकुश लगाने के काम किया जा रहा है तो वहीं थाना मझोला पुलिस को भी आज बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस ने बरामद किया 315 बोर तमंचा

थाना मझोला पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन बाल उपचार्यों को गिरफ्तार किया है। यह बाल उपचारी दोपहर के टाइम अलग-अलग क्षेत्र से बाइक चोरी कर विभिन्न जगहों पर बेचा करते थे। थाना मझोला पुलिस ने इन बाल उपचार्यों के पास से पांच मोटरसाइकिल एक स्कूटी जिंदा कारतूस और 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया है। एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बोल उपचारित दोपहर होते ही मोटरसाइकिल चोरी करने के लिए निकल जाते थे और उन मोटरसाइकिल को चोरी कर बेचने का कार्य करते थे कहां-कहां यह बाइक बेचते थे और कौन इनके नेटवर्क से जुड़ा है इसकी भी एसपी सिटी ने कहा गहराई से जाच की जा रह है।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story