TRENDING TAGS :
Moradabad News: चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारी, तभी जिंदा घर पहुंचा युवक, जानें पूरा मामला
Moradabad News: परिजन शव को सुपुर्दे खाक करने की तैयारी में लग गए। मगर तभी युवक घर पहुंच गया।
Moradabad News: जनपद के थाना छजलैट क्षेत्र के गांव खुशालपुर में आज फिल्मी स्टाईल की घटना में कभी खुशी तो कभी गम का माहौल देखने को मिला। बताया गया कि करीब सुबह 6 बजे सिहाली नारायण से भोकनपुर जाने वाले मार्ग पर करूला नदी के पुल के किनारे एक शव पानी में तैरता मिला जो जनपद अमरोहा के थाना देहात का क्षेत्र है। जबकि नदी के दूसरी तरफ जनपद मुरादाबाद का रकबा है। नदी का पुल दोनों जनपदों का बॉर्डर है।
नदी में मिले शव को ले आए घर
खुशहालपुर के ग्रामीण नदी की तरफ चारा लेने के लिए आए तो उन्होंने नदी में एक शव तैरता हुआ देखा। जिसे देखकर उन्होंने नन्हे पुत्र सद्दीक के रूप में शव की पहचान की। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन नदी पर पहुंचे और नन्हे के शव को उठाकर घर ले गए। मौत की खबर सुनकर चीख पुकार मच गई। बताया गया कि एक दिन पहले नन्हे पुत्र सद्दीक उम्र (40) अपनी पत्नी से झगड़ा कर घर से कहीं चला गया था। परिजनों ने उसको तलाशा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। आज सुबह नदी से मिले शव को देखकर परिजनों ने नन्हे का शव समझ लिया और नदी से उठाकर घर ले आए। परिजनों ने सोचा की घरेलू कलह की वजह से नन्हे ने नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली है।
अचनाक घर पहुंचा युवक
परिजन शव को सुपुर्दे खाक करने की तैयारी में लग गए। मगर तभी कुछ ऐसा हुआ कि परिजनों के होश उड़ गए और ग़म का माहौल खुशियों में बदल गया। क्योंकि नन्हे जीता जागता अपने घर पहुंचा तो परिजनों ने नन्हे को घर पर मच रही चीख पुकार के बारे में बताया। नन्हे का कहना था कि वह कहीं चला गया था लेकिन गुस्सा ठंडा होने पर वापस आ गया। नन्हे को सामने देखकर परिजनों ने राहत की सांस ली और छजलैट पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया। पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस पूरे घटनाक्रम में एक और जहां नन्हे के परिवार में गम का माहौल खुशियों में बदल गया। वहीं पुलिस अब शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है।