×

Moradabad News: पर्यटन विभाग के होटल पर छापेमारी, मिली अनियमितताएं

Moradabad News: होटल में दो लड़कियां बरामद हुई हैं परंतु दोनों लड़कियों से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। लड़कियों के प्रकरण में होटल मैनेजर शाहिद सिद्दीकी समेत 5 लोगों पर थाना मझोला में केस दर्ज किया गया है।

Sudhir Goyal
Published on: 9 Feb 2025 6:44 PM IST (Updated on: 9 Feb 2025 8:00 PM IST)
Moradabad News, Raid on Hotel, Tourism Department Hotel, Moradabad News Today, Moradabad News in Hindi, Moradabad Latest News, Moradabad Samachar, Moradabad Ki Taza Khabar, Moradabad Samachar in Hindi, Moradabad Crime, Moradabad Police, Moradabad Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Moradabad ki Aaj Ki Taaza Khabar
X

थाना मझोला क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित पर्यटन विभाग के होटल पर छापेमारी, मिली अनियमितताएं (Photo- Social Media)

Moradabad News: यूपी के जनपद मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में स्थित राही पर्यटक आवास गृह पर पुलिस प्रशासन की टीम ने छापेमारी की है। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटक विभाग के होटल राही पर पुलिस और प्रशासन द्वारा की छापेमारी में कई अनियमितताएं पाई गईं है। जैसे- रजिस्टर में आने वाले लोगों की एंट्री न होना और कमरे के किराए को स्टाफ द्वारा आपस में बांटना इन अनियमितताओं के कारण सरकारी राजस्व को काफी समय से नुकसान हो रहा है।

वहीं होटल में दो लड़कियां बरामद हुई हैं परंतु दोनों लड़कियों से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। लड़कियों के प्रकरण में होटल मैनेजर शाहिद सिद्दीकी समेत 5 लोगों पर थाना मझोला में केस दर्ज किया गया है।

ये है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के राज्य पर्यटक आवास गृह (राही) पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने रविवार की दोपहर बाद छापा मारा है। छापेमारी की सूचना पर राही होटल में हड़कंप मच गया।प्रशासन को छापेमारी में दो लड़कियां पकड़ी गई हैं जिनकी रुम की बुकिंग में फेक आईडी का विवरण दर्ज था।


प्रशासन को सूचना मिली थी कि गलत तरीके से पर्यटक आवास में सेक्स रैकेट चलाया जाता है। रविवार को तहसीलदार की ओर से नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस के सहयोग से छापा मारा गया है। जिसमें होटल के मैनेजर सहित 5लोगों पर थाना मझोला में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पूछ ताछ में राही पर्यटक के मैनेजर शाहिद सद्दीकी प्रशासन को कोई जवाब नहीं दे सके।बुकिंग के सीरियल नंबरों पर भी कोई जवाब नहीं दे सके।

राजस्व को लगया जा रहा था चूना

इस मामले में पुलिस होटल के स्टाफ सहित सभी लोगों को थाने ले आई। बाद में नायब तहसील दार की ओर से दी गई तहरीर में रही पर्यटक के मैनेजर शाहिद सद्दीकी ओर से रिशेप्शन स्टाफ राजेंद्र सिंह और तीन अन्य कर्मचार सुरेश चंद अजय और दिनेश के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया। छापे के दौरान ये पता चला है कि बड़े पैमाने पर पर्यटक आवास के रजिस्टर्ड में भी गड़बड़ियां थी, रिकॉर्ड में भी बड़े पैमाने पर सरकारी राजस्व को चुना लगाया जा रहा था।

पुलिस ने बताया

इंस्पेक्टर मझोला मोहित चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में आवास गृह के शहीद सिद्दीकी और उनके स्टाफ के 5 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। ये रिपोर्ट नायब तहसीलदार के तहरीर के आधार पर की गई है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story