TRENDING TAGS :
Moradabad News: दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेलिंग का शिकार बनी छात्रा दी जान देने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
Moradabad News: मुरादाबाद के मझोला थाना एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहाँ एक रेप पीड़िता छात्रा ने दो मंजिला छत से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की।
Rape victim student attempts suicide, accused held
Moradabad News: मुरादाबाद के मझोला थाना एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहाँ एक रेप पीड़िता छात्रा ने दो मंजिला छत से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की। इस मामले के बारे में जो जानकारी सामने आई है उसमें बताया गया कि पहले छात्रा का अश्लील वीडियो बनाया गया उसके बाद वीडियो को दिखाकर उसे टॉर्चर किया गया। अंत में युवक की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर छात्रा ने खुदखुशी करने की कोशिश की। बता दें कि छात्रा ने युवक के ऊपर बलात्कार का भी आरोप लगाया है। फिलहाल छात्रा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल छात्रा कक्षा 8 की छात्रा बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज करके युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।
ये हे पूरा मामला
थाने के मझोला चोकी जयंती पुर के मोहल्ले ब्रह्मपुरी की कक्षा 8 की नाबालिग छात्रा ने दो मंजिल से कूद कर हत्या करने का प्रयास किया। घर वाले घायल छात्रा को ले कर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां छात्रा की गंभीर स्थिति बनी हुई है। छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने अस्पताल में बेटी से इस कठोर आत्मघाती कदम के बारे में पूछा तो उसने अपनी आप बीती बताई। पीड़ित छात्रा के पिता ने थाना मझोला में जो रिपोर्ट लिखाई हे उसमें उन्होंने बताया हे कि उनकी बेटी कक्षा 8 में पढ़ती हे और उसकी उम्र 15 वर्ष है।
कुछ दिन पहले वह घर से स्कूल जाने को निकली थी। रास्ते में शराब की हटी वाली गली में चेतन नामक युवक ने उसे रोक लिया। ओर कहा मेरी बहन तुझे घर पर बुला रही है। सहेली का नाम सुन कर छात्रा चेतन के साथ उसके घर चली गई। बाद में जब छात्रा पहुंची तो उसने अपनी सहेली को आवाज दी तो सहेली नहीं थी। इस बीच चेतन ने पीड़ित को बंद कर लिया ओर उसका रेप किया। और उसकी अश्लील तस्वीरें भी खींच ली। ओर वीडियो भी बना ली। फिर दोपहर में 2 बजे स्कूल की छुट्टी के समय पर उसे छोड़ दिया। और पीड़िता को धमकी भी दी कि अगर किसी से आज की बात बताई तो वीडियो वायरल कर देगा। इससे छात्रा परेशान ओर गुमसुम रहने लगी।
पीड़िता के परिजनों का आरोप हे इसी वीडियो ओर फोटो के बल पर आरोपी चेतन ने छात्रा के साथ कई बार रेप किया। इससे परेशान छात्रा ने घर की दो मंजिल से कूद गई। छात्रा की दोनों पैर की हड्डियां और रीढ़ की हड्डी में भी फ्रैक्चर है। पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर मुकदमा लिखा जा सका हे। एसपी सिटी रन विजय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के अंतर्गत कोर्ट में पेश किया गया हे जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।