×

Moradabad News: दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो लाख की ठगी, आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

Moradabad News: कटघर थाना क्षेत्र की एक महिला ने तीन लोगों पर उसके बेटे की दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 25 Jan 2025 6:46 PM IST
Moradabad News
X

दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो लाख की ठगी (Photo- Social Media)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में बेरोजगारी उत्तर प्रदेश में चरम सीमा पर है न कारोबार है न किसी प्रकार की नौकरी है इन सब चीजों से आज का युवा बहुत परेशान है जीवन यापन करना एक समस्या बन गई है। इसी कारण लोग दूसरों को धोखा देते है झूठे सपने दिखाकर उनके सीधेपन का नाजायज फायदा उठाते है ऐसा ही शाहवेज के साथ हुआ उसको दुबई भेजने का लालच देकर दो लाख की रकम ऐंठ ली और उसको कही भी नहीं भेजा ।

आगे हम आपको बताते हैं- कटघर थाना क्षेत्र की एक महिला ने तीन लोगों पर उसके बेटे की दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

थाना कटघर क्षेत्र के ताजपुर माफी निवासी फरजंद की बीवी हसीन जहां ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते साल 20 नवंबर ठाकुरद्वारा पोस्ट रत्तूपुरा निवासी शेर सिंह उत्तराखंड जसपुर निवासी शिवराज और साकिब ने उसके बेटे शावेज को दुबई भेजकर उसे नौकरी पर लगवाए जाने के नाम पर एडवांस दो लाख रुपए लिए थे। लेकिन महीनों बाद भी उसके बेटे को दुबई नहीं भेजा। तब इन तीनों को दी गई रकम वापस मांगी गई। जिस पर तीनों आरोपियों द्वारा उनके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई हैं।

सीधे सादे लोगों को बेवकूफ बनाना इनका काम

थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐसा लगता है कि इन आरोपियों का यही काम है कि सीधे सादे लोगों को बेवकूफ बनाना, उनको सुनहरे सपने दिखाना और अपने जाल में फंसाना और उन लोगों से रुपए ऐंठना और गरीबों से झूठे वादे करना और उनके रुपयों पर ऐश करना काम न होने पर अगर रुपयों का तकाजा कर दिया की भाई अगर काम नहीं हो पा रहा है तो हमारे रुपए वापस कर दो तो गालियां खाना और दुनिया भर की बातें सुनना,धमकियां सुनना और चुप हो कर बैठ जाना यही इन धोखे बाजों का नियम बन चुका है अब पुलिस ही इंसाफ दिला सकती है ।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story