×

Moradabad News: तीन झोलाझाप डोक्टरों पर रिपोर्ट दर्ज, दो और अस्पतालों पर मारा गया छापा

Moradabad News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुलदीप सिंह के आदेश पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित सक्सेना ने पाकवड़ा के महलकपुर रोड स्थित डॉ. अकरम के क्लीनिक पर छापा मारा।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 8 Nov 2024 4:16 PM IST
FIR filed against three quack doctors, raids conducted on two more hospitals
X

तीन झोलाझाप डोक्टरों पर रिपोर्ट दर्ज, दो और अस्पतालों पर मारा गया छापा: Photo- Newstrack

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह के आदेश पर सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह व एडिशनल सीएमओ डॉ संजीव कुमार बेनवाल द्वारा अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों और क्लीनिक के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दो स्थानों पर छापा मारकर क्लीनिक सीज करते हुए झोलाझापों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ हुआ अभद्र व्यवहार

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुलदीप सिंह के आदेश पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित सक्सेना ने पाकवड़ा के महलकपुर रोड स्थित डॉ. अकरम के क्लीनिक पर छापा मारा। जिसमें क्लीनिक में मौजूद पाकबड़ा इस्लाम नगर निवासी गुड्डु और अकरम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया।

इतना ही नहीं डॉ. अकरम के पास किसी तरह की कोई परमिशन क्लीनिक चलाने की नही पाई गई। जिसके चलते इसक्लीनिक को अवैध रूप से चलाया जा रहा था। सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि इसके अलावा कटघर केइंद्रा कालोनी चामुण्डा के पास भी विना रजिस्ट्रेशन के ही एक और क्लीनिक चलता पाया गया।

जनमानस के जीवन से हो रहा खिलवाड़

सूचना मिलने के बाद एडिशनल सीएमओ विकास कुमार सिंह को मौके पर भेजा गया। छापे के दौरान पाया बिना अनुमति के चल रहे। इस क्लीनिक में मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। इतना ही नहीं बड़े नाम पर जनमानस के जीवन से मोटी रकम वसूली जाती थी।

इस क्लीनिक का संचालन करने वाले जिला रामपुर शाहाबाद गांव चकसेरी पोस्टरौंडा निवासी झोलाझाप मारूफ के खिलाफ भी तहरीर पुलिस को दी गई। जिसमें तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। एडिशनल सीएमओ डॉ. संजीव कुमार बेनवाल ने बताया कि नगर के एक बड़े डॉक्टर की शिकायत पर उनके द्वारा टीम के साथ नगर में ही चल रहे दो हॉस्पिटल में छापा मारा गया था।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story