×

Moradabad News: कार सवार ने युवक को मारी टक्कर, बोनट पर लटका युवक, रोकने के बजाय 5 किलोमीटर दौड़ा दी गाड़ी

Moradabad News: टक्कर लगने से युवक कार के बौनट पर लटक गया जिसके बाद कार चालक ने कार को रोकने के बजाए कार की रफ्तार बढ़ादी ।

Sudhir Goyal
Published on: 16 Jan 2025 12:06 PM IST
Moradabad News: कार सवार ने युवक को मारी टक्कर, बोनट पर लटका युवक, रोकने के बजाय 5 किलोमीटर दौड़ा दी गाड़ी
X

कार सवार ने युवक को मारी टक्कर  (photo: social media )

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में एक कार सवार ने युवक को टक्कर मारी और बोनट पर लटके लेकर कार दौड़ाया रहा । इस घटना के बाद किसी राहगीर ने इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया।

कार सवार ने कार को लगभग 5 किलोमीटर तक दौड़ाया

यूपी के जनपद मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र मे एक तेज़ रफ्तार कार ने एक युवक को पहले जोरदार टक्कर मारी, टक्कर लगने से युवक कार के बौनट पर लटक गया जिसके बाद कार चालक ने कार को रोकने के बजाए कार की रफ्तार बढ़ादी । कार चालक कार को लगभग 5 किलो मीटर तक भागाता चला गया। आगे ट्रैफिक होने कारण कार को रोका गया तो कार चालक दबंगई दिखाते हुए उल्टे पीड़ित को धमकाने लगा। इस बीच कार चालक और पीड़ित युवक का हाईवे पर ही हाई वोल्टेज ड्रामा काफ़ी समय तक चलता रहा।

कार चालक ने दी धमकी

जब कार चालक से एकत्र भीड़ ने उसे रोकना चाहा तो उसने धमकी भरे अंदाज में कहा मुझे कुछ कहा तो आग लग जाएगी शहर में। यानी चोरी ओर सीना जोरी की कहावत को चरितार्थ करने वाली घटना हे ये।

इस घटना से ये भी मालूम होता है कि दबंगों को कानून का कोई खौफ नहीं है और न ही कोई इंसानियत शेष रह गई है। इस जानलेवा हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। टक्कर लगने वाले युवक की सूझबूझ की वजह से बची जान। ऐसे लोगों को नहीं है पुलिस का कोई ख़ौफ़। यातायात पुलिस शहर मे लगातार चेकिंग अभियान चलाती है पर ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध किसी प्रकार की कोई सख्त कार्यवाई नहीं करती है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story