×

Moradabad Road Accident: टैंकर ने कार सवारों को रौंदा, एक्सिस बैंक मैनेजर समेत तीन की मौत

Moradabad Road Accident: तेज रफ्तार टैंकर ने कार सवारों को रौंद दिया, हादसे में एक्सिस बैंक मैनेजर समेत तीन कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई।

Jugul Kishor
Published on: 13 May 2024 10:55 AM IST (Updated on: 13 May 2024 11:43 AM IST)
Telangana
X

Road Accident: सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Moradabad Road Accident: मुरादाबाद जनपद में आज यानि सोमवार (13 मई) की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जनपद में कार सवारों को तेज रफ्तार टैंकर ने रौंद दिया है। हादसे में कार सवार एक्सिस बैंक मैनेजर समेत तीन कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों को बाहर निकाला, लेकिन तीनों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतकों के परिजनों को सूचना भी दे दी है। ये दर्दनाक हादसा मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी मार्ग पर डोमघर गांव के पास हुआ है।

बंदर को बचाने में हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद में एक्सिस बैंक के मैनेजर सौरभ श्रीवास्तव अपने सहयोगी कर्मचारी अमित राणा और दिव्यांशु के साथ कार से चंदौसी की तरफ जा रहे थे। सोमवार सुबह करीब आठ बजे डोमघर गांव और बिस्किट फैक्ट्री के बीच बंदर को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित हो गई। इस दौरान सामने से आ रहे टैंकर ने कार को रौंद दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर हुई कि कार के परखच्चे उड़ गये। पुलिस ने कार फंसे लोगों का शवों का काटकर बाहर निकाला।

कुंदरकी प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव कार काटकर मुश्किल से बाहर निकाला। हादसे के कारण मुरादाबाद कुंदरकी मार्ग पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात सुचारु कराया जा रहा है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होने कहा कि हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story