×

Moradabad News: मॉब लिंचिंग में मारा गया शाहेदीन बेकसूर, कहा- हत्यारोपियों को पुलिस नही कर पाई चिह्नित

Moradabad News: मुरादाबाद की सांसद रूचि वीरा शाहेदीन के निवास पर पहुंची और उनके परिजनों से मुलाकात की । उन्होंने कहा की शाहेदीन ने कोई ग़लत काम नहीं किया था तो उसे पुलिस को सौंपना चाहिए था सजा देना न्यायालय का काम है।

Sudhir Goyal
Published on: 7 Jan 2025 3:33 PM IST
Moradabad News: मॉब लिंचिंग में मारा गया शाहेदीन बेकसूर, कहा- हत्यारोपियों को पुलिस नही कर पाई चिह्नित
X

मुरादाबाद की सांसद रूचि वीरा  (फोटो: सोशल मीडिया )

Moradabad News: यूपी के जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में स्थित मंडी जिले मंडी समिति परिसर में गोवंशी के शक में भीड़ द्वारा थाना गलशहीद क्षेत्र के असालतपुरा बकरे के अहाते के रहने वाले गो तस्कर आरोपित शाहेदीन की हत्या मामले में रुचि वीरा ने कहा कि पुलिस आरोपितों को चिह्नित नहीं कर पाई है। आठ दिन बीतने के बाद भी पुलिस एक भी आरोपी का नाम पता नहीं जान पाई।

मृतक के भाई ने बताया कि पब्लिक ने उसे जानबूझकर मौत के घाट उतार दिया था। थाना मझोला के मंडी समिति में 30 दिसंबर सोमवार की सुबह असालतपुरा बकरे के अहाते के शाहेदीन को लेकर अदनान गो वंशीय पशु का वध करने के लिए ले गया था, तड़के में गो वंश का वध देख भीड़ ने उसे बेरहमी से पीटा था, इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था । मुरादाबाद की सांसद रूचि वीरा शाहेदीन के निवास पर पहुंची और उनके परिजनों से मुलाकात की । उन्होंने कहा की शाहेदीन ने कोई ग़लत काम नहीं किया था तो उसे पुलिस को सौंपना चाहिए था सजा देना न्यायालय का काम है।

पूरा मामला ये था

एक गौतस्कर को गोवंशीय पशु को काटते हुए लोगों ने पकड़ लिया, गोकशी करने वाले आरोपी की भीड़ द्वारा पिटाई का वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया, जिसकी सोमवार देर रात को ईलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने रात मे ही पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार करा दिया। मृतक आरोपी के निवास पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया हैं।

आपको बता दे कि मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की मंडी समिति मे सोमवार की सुबह 3 बजे 3 लोगों द्वारा गोकाशी करने की सुचना मिली। मौके पर पहुंचे लोगों ने 3 मे से एक को पकड़ लिया, 2 लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। गोकशी की सूचना मिलाने पर बजरंग दल संगठन के कार्यकर्त्ता भी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद सभी के द्वारा गोकशी करने वाले शाहेदिन को बहुत बुरी तरह पीटा गया। गोकशी की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी, पुलिस ने शाहेदिन को घायल अवस्था मे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। नगर निगम की टीम को बुलाकर गोअवशेष उठाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। सोमवार की रात को गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा के रहने वाले गोकशी के आरोपी शाहेदिन का सोमवार की रात को उपचार के दौरान मौत हो गयी। मौत की सूचना के बाद असालतपुरा मे भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। प्रशासन ने देर रात शाहेदिन का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजन को सौंप दिया, साथ ही पुलिस सुरक्षा मे आज मंगलवार की सुबह शव को कब्रिस्तान मे दफन करवा दिया गया।

परिजन व क्षेत्र के लोग इस पूरे मामले मे कुछ भी बोलने के लिए इंकार कर दिया। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि मझोला थाना क्षेत्र के मंडी समिति परिसर मे असालतपुरा निवासी शाहेदिन व उसके दो साथियो के द्वारा गोवंशीय पशु का गला काट दिया गया था, जिसकी सुचना स्थानीय लोगों को हो गई, लोगों ने उसे मौके पर पकड़ लिया था। जिसके बाद उसकी पिटाई कर दी गयी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शाहेदिन को छुड़ाकर उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया था, जिसकी सोमवार देर रात मौत हो गयी हैं । पुलिस ने गौ हत्या करने के जुर्म मे शाहेदिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मृतक के भाई की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई। उस तहरीर के आधार पर भी मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं। पुलिस के द्वारा आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story