×

UP में मुहर्रम की छुट्टी रद्द होने पर भड़के सपा सांसद एसटी हसन, बोले- बीजेपी में होड़, कौन मुस्लिम का कितना उत्पीड़न करे

ST Hasan on Muharram Holiday Cancelled: सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा, 'हिंदुस्तान में मुहर्रम की छुट्टी हो रही थी, यह बहुत बड़ा इवेंट था। इस्लाम के इतिहास में मुहर्रम खास है। देश की दूसरी बड़ी आबादी मुसलमानों की है। बावजूद ऐसा किया।

Aman Kumar Singh
Published on: 29 July 2023 9:57 PM IST (Updated on: 29 July 2023 10:03 PM IST)
UP में मुहर्रम की छुट्टी रद्द होने पर भड़के सपा सांसद एसटी हसन, बोले- बीजेपी में होड़, कौन मुस्लिम का कितना उत्पीड़न करे
X
सपा सांसद एसटी हसन (Social media)
ST Hasan on Muharram Holiday Cancelled: देश भर में शनिवार (29 जुलाई) को मुहर्रम की छुट्टी रही। लेकिन, उत्तर प्रदेश के स्कूलों में मुहर्रम की छुट्टी रद्द कर दी गई थी। अब इसी मसले पर सियासत तेज हो गई है। विपक्ष कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन (SP MP Dr. ST Hasan) ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सपा नेता ने प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेरा। सपा सांसद ने कहा, 'यह अफसोस की बात है।'

सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा, 'हिंदुस्तान में मुहर्रम की छुट्टी हो रही थी, यह बहुत बड़ा इवेंट था। इस्लाम के इतिहास (History of Islam) में मुहर्रम खास है। देश की दूसरी बड़ी आबादी मुसलमानों की है। इसकी छुट्टी न करके ये सरकार क्या मैसेज देना चाहती है? उन्होंने कहा, हमने कई बार इस बात को कहा है कि यह सरकार मुसलमान का उत्पीड़न कर अपना उल्लू सीधा करना चाहती है।'

'भोले-भाले हिंदुओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास'

समाजवादी पार्टी के सांसद हसन ने कहा, 'इन बातों से वोटों का ध्रुवीकरण किया जाता है। बीजेपी सरकार भोले-भाले हिंदुओं को अपने पक्ष में कर वोट लेना चाहती हैं। ये सियासत का निम्नतम स्तर है।' सपा नेता ने आगे कहा, अगर बात करें विकास के ऊपर। देश में रोजगार के ऊपर। बढ़ती महंगाई के ऊपर। किसान के ऊपर, तो भेद खुल जाएगा। इन्होंने (बीजेपी) विकास किया नहीं। रोजगार दिया नहीं। महंगाई नियंत्रण में है नहीं। बस हिंदू-मुसलमान करते रहो।'

बीजेपी में होड़, कौन मुस्लिम का कितना उत्पीड़न करे

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एसटी हसन ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम बीजेपी शासित राज्यों के सीएम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'हमारे कुछ मुख्यमंत्री हैं और कई ऐसे बीजेपी के नेता हैं जिनके अंदर यह होड़ लगी हुई है कि कौन मुस्लिम का अधिक उत्पीड़न करेगा। जो जितना मुसलमानों को टॉर्चर करेगा, वह उतना ही बड़ा अपने दल में नेता होगा।'
यूपी सरकार पर क्यों भड़के मुस्लिम नेता?

आपको बता दें कि, इस साल मुहर्रम पर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने स्कूलों की छुट्टी रद्द कर दी। इसी बात से सपा नेता एसटी हसन खफा हैं। कई अन्य मुस्लिम नेताओं ने भी अपना विरोध जाहिर किया है। हालांकि, इस छुट्टी को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया गया था। सरकारी आदेश में बताया गया था कि दिल्‍ली में 29 जुलाई को आयोजित 'अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम' का पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन सत्र का लाइव प्रसारण प्रत्येक विद्यालय में किया जाएगा। इसी वजह से 29 जुलाई को होने वाली मुहर्रम की छुट्टी रद्द की गई है।

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story