×

Moradabad News: शिव सेना ने मदरसे में फर्जी तरीके से नियुक्ति करने पर डीएम को सौपा ज्ञापन, दिया धरना

Moradabad News: शिव सेना के मण्डल प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में सैकड़ों शिव सैनिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी कर धरना/प्रदर्शन किया।

Sudhir Goyal
Published on: 29 Jan 2024 8:50 PM IST
Moradabad News
X

Moradabad News (Pic:Newstrack)

Moradabad News: मुरादाबाद में शिव सेना के मंडल प्रमुख ने जनपद के एक इस्लामिया मदरसा में अनियमितता बरतने पर जिला अधिकारी को किसी उच्च अधिकारी से जांच करने के लिए ज्ञापन दिया। महारानी किशोरी रानी ने मदरसे पर कब्जा कर इस्लामिया मदरसा चलाए जाने का भी आरोप लगाया गया है। शिव सेना के मण्डल प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में सैकड़ों शिव सैनिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी कर धरना/प्रदर्शन किया।

शिव सैनिकों की मांग है कि मुरादाबाद के थाना गलशहीद अंतर्गत स्थित बड़ी मस्जिद असलतपुरा के पास स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया जामे उल हुदा में मदरसा संचालन समिति द्वारा की गई अवैध नियुक्तियों एवम छात्रों की संख्या से कई गुना अधिक छात्रों की संख्या मदरसे में दर्शा कर प्रदेश सरकार से फर्जी वाड़ा कर अधिक पैसे लेने की किसी गजेटेड अधिकारी से जांच कराकर कर उचित कार्यवाही की मांग की। मण्डल प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि मदरसा इस्लामिया अरबिया जामे उल हुदा में संचालित समिति ने उक्त मदरसे में नियम विरुद्ध अपने सगे/संबंधियों की नियुक्ति की है तथा छात्रों की भी फर्जी तरीके से अधिक संख्या दर्शाई गई है।

उन्होनें कहा कि मदरसे में मदरसा संचालित समिति ने (प्रिंसिपल), मुहम्मद तारिक (आलिया),तस्लीम आलिया), मोहम्मद नदीम फोकानिया, आमान अंसारी क्लर्क की भर्ती की। जो भर्ती की गई है व मदरसा महारानी रानी किशोरी की जगह पर कब्जा कर संचालित किया जा रहा है। यदि शीघ्र ही उक्त मदरसे में हुऐ घोटाले की जांच कर कार्यवाही नहीं की गई तो शिवसैनिक जिलाधिकारी कार्यालय पर भूंख हड़ताल करेंगे। ज्ञापन देने वालों में महिला जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, युवा जिला प्रमुख अंकित ठाकुर, जागेंद्र शर्मा, मोहर सिंह, बबिता सैनी, अजय सैनी, एड.कस्तूरी देवी, एड.राहुल देव, राहुल सागर, रोहिताश कश्यप आदि मैजूद रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story