×

Moradabad News: दुष्कर्म पीड़िता से मिले समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, कहा- 'आरोपियों पर गैंगस्टर के साथ लगेगा पॉक्सो एक्ट'

Moradabad News: प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री असीम अरुण मुरादाबाद के थाना भगतपुर रेप पीड़िता के गांव पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित बालिका के घर पहुंच कर कहा कि सरकार दलितों पर के साथ अत्याचार बर्दाश्त करेगी।

Sudhir Goyal
Published on: 8 March 2025 8:24 PM IST (Updated on: 8 March 2025 8:25 PM IST)
Social Welfare Minister Asim Arun met the rape victim, said- Gangsters POCSO Act on the accused
X

दुष्कर्म पीड़िता से मिले समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण (Photo- Social Media)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद पहुंचे अनुसूचित जन जाति एवं समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने थाना भगतपुर अंतर्गत 14 वर्षीय दलित बालिका को बंधक बनाकर दो महीने तक दुष्कर्म करने के बाद मुंह में बीफ ठूंसने की घटना में पीड़ित की आपबीती सुनी।

प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री असीम अरुण मुरादाबाद के थाना भगतपुर रेप पीड़िता के गांव पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित बालिका के घर पहुंच कर कहा कि सरकार दलितों पर के साथ अत्याचार बर्दाश्त करेगी। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर गैंगस्टर के साथ पोक्सो एक्ट भी लगेगा। पीड़िता को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालय में शिक्षा एवं चाचा को पेंशन दिलाने के निर्देश भी स्थानीय प्रशासन को दिए।

ये था पूरा मामला

मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग दलित लड़की से दो जनवरी को उसके के गांव के चार युवकों ने अपहरण कर लिया था। पीड़िता की चाची ने बताया कि उसकी 14वर्ष की बेटी दो जनवरी 2025 को कपड़े सिलवाने के लिए टेलर मास्टर के पास जा रही थी। पीड़िता को रास्ते में गांव के ही रहने वाले सलमान , जुबेर, रशीद, और आरिफ ने पीड़िता को जबरदस्ती कार में खींच लिया। और नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर दिया।

पीड़िता को जब होश आया तो वो कमरे में थी। उसके सारे कपड़े उतरे हुए थे। आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़िता की चाची ने बताया कि लड़की के गायब होने के बाद उसको हर जगह तलाशा गया लेकिन लड़की का जब कोई पता नहीं लगा तब तीन जनवरी को थाना भगतपुर में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

अब चार मार्च 2025 को किसी तरह से लड़की जान बचाकर घर पहुंची। पीड़िता सहमी हुई थी, पीड़िता ने बताया कि जब उसने दुष्कर्म का विरोध किया तब आरोपी ने पहले उसे पीटा फिर मुंह में गाय मीट ठूंस दिया। किसी से कुछ भी कहने पर जान से मारने की धमकी दी।

कहा कि हम लोग तेरे पूरे परिवार को मार डालेंगे। पीड़िता ने यह भी बताया कि उसने कई बार भागने की कोशिश भी की लेकिन कामयाब नहीं हुई। आरोपी धमकी देता था कि भागने की कोशिश की तो पूरे परिवार को नष्ट कर देगा। चार मार्च को जब आरोपी लोग सो रहे थे तो किसी तरह भाग कर लड़की अपने घर आ गई।

पीड़ित लड़की ने बताया कि आरोपियों ने उसे दो महीने तक बांध कर रखा था। विरोध करने पर मुंह गो मांस ठूस देते थे, किसी से कुछ भी कहा तो जिंदी नर्क बनाने की धमकी देते थे। हाथ पर ॐ लिखा हुआ था उसे भी तेजाब से जला दिया गया था।

पीड़िता की चाची की शिकायत पर भगतपुर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सभी पर sc/st एक्ट और सामूहिक दुष्कर्म की धाराएं लगाई गई हैं। तथा मुख्य आरोपी सलमान को पकड़ लिया गया है।

मामले की जानकारी होने पर दो समुदाय का होने के कारण गांव में तनाव उत्पन्न हो गया है जिसके मद्देनजर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story