TRENDING TAGS :
Moradabad News: स्कूल टीचर ने छात्र को पीटकर किया अधमरा! अस्पताल में भर्ती
Moradabad News: जनपद के एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को टीचर ने बेरहमी से पीट दिया। आरोप है कि टीचर की पिटाई से छात्र की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
Moradabad News: जनपद के एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को टीचर ने बेरहमी से पीट दिया। आरोप है कि टीचर की पिटाई से छात्र की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
थाना मझोला क्षेत्र के रहने वाले विजयपाल एडवोकेट के पुत्र दिव्यांश को स्कूल टीचर द्वारा पीटे जाने का आरोप लगा है। छात्र आर्यन इंटरनेशनल स्कूल का कक्षा सात का छात्र है। उसके बड़े भाई का आरोप है कि स्कूल में छात्र लंच के बाद हैंडवॉश करने जा रहा था, सामने से उसके टीचर आ रहे थे। किसी बात पर टीचर सर ने छात्र को पीटना शुरू कर दिया।
पिटाई से बेहोश हुआ छात्र
छात्र के भाई का कहना है कि टीचर सर ने जब भाई को पीटा तो वो बेहोश हो गया। जिसके बाद उसपर पानी डाला तो वो होश में आया, लेकिन फिर उसे पीट दिया। छात्र के सीने में गंभीर चोट आई और उसने फोन कर परिजनों को इसकी जानकारी दी।
Also Read
अक्सर बच्चों को पीटने का आरोप
घायल छात्र के भाई ने कहा कि हम बच्चे को पास के निजी साईं अस्पताल ले गए और उसे भर्ती कराया। जब हमारे पिता विजय पाल स्कूल के प्रिंसिपल से बात करने गए तो उन्होंने पापा को बदतमीजी करते हुए स्कूल से बाहर निकलने को कह दिया। घायल छात्र दिव्यांश की मां ममता ने आर्यन स्कूल के मैनेजमेंट और प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि इस मामले में थाना कटघर में तहरीर दी गई है, जांच की जा रही है।
उन्होंने मुरादाबाद के जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह को लिखित शिकायत दी है। घायल छात्र के दादा ने कहा कि हमारी सुनवाई यहां नही हुई तो हम मुख्यमंत्री तक जाएंगे। इस बारे में आर्यन स्कूल के प्रधानाचार्य हेमंत झा से फोन पर बात की तो फोन नो कॉमेंट कहकर फोन काट दिया।